
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 7 चरणों में होनी है। पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवें चरण की वोटिंग 27 फरवरी, छठें चरण की 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी। इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत पश्चिम उत्तर प्रदेश से हो रही है। सभी राजनीतिक दल प्रचार अभियान में जुटे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से इस बार अभी वर्चुअल कैंपेनिंग हो रही है। सर्दी का सितम जारी है, मगर नेताओं के बयान रोज पर्याप्त सियासी गर्मी बढ़ा रहे हैं।
भाजपा ने अपनी केंद्रीय टीम के अलावा, दूसरे राज्यों की स्टार प्रचारक टीम को भी मैदान में उतारा है। आरएसएस, विहिप जैसे तमाम हिंदू संगठन पर्दे के पीछे से योगी सरकार के लिए कैंपेनिंग कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद संभाली हुई है। बीच-बीच में राहुल गांधी भी मोर्चा संभाल रहे हैं। समाजवादी पार्टी और गठबंधन की ओर से अखिलेश यादव फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं, जबकि बसपा से मायावती अभी खुलकर सामने नहीं आई हैं, मगर बड़े मुद्दों पर उनके बयान लगातार बाहर आ रहे हैं। राज्य में विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेता अपने बयानों के जरिए एक-दूसरे पर कैसे-कैसे बाण छोड़ रहे हैं, एशियानेट हिंदी इससे रोज आपको रूबरू कराएगा। रोज दस ऐसे चर्चित बयान जो यूपी की चुनावी सियासत में इस सर्दी के मौसम में भी गर्मी बढ़ा रहे हैं, वह रिपोर्ट में पढ़ने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: 'बाबा जी की ब्रेकिंग..रहेगा कानून का राज', पढ़ें 30 जनवरी को क्या हैं यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान
#अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचे। यहां वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा, मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर योगी की सरकार बनने जा रही है। जयंत बाबू किस मुगालते में हो. जो अपने पिता जी और चाचा जी का नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा। अगर सपा की सरकार बन गई तो तीसरे दिन जयंत बाबू चले जाएंगे और आजम खान जेल से बाहर निकलकर बैठ जाएंगे।
#अखिलेश यादव: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, बुलंदशहर की बेटी के दोषियों को सरकार जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। सरकार ने पुलिस रिस्पांस के लिए 112 का नाम बदल दिया है। पहले तय था दस मिनट में पुलिस पहुंच जाए, लेकिन भाजपा सरकार ने इसका कबाड़ा कर दिया है।
#जयंत चौधरी: राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी गुरुवार को बुलंदशहर में थे। उन्होंने कहा, योगी हमें जितनी धमकी देंगे, हम उतने मजबूत होंगे। गठबंधन की सरकार बनी तो गर्मी नहीं भर्ती होगी। हमारा मुद्दा युवाओं का रोजगार और किसानों की खुशहाली है।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: मेरे रोम-रोम में भाजपा, पति के बारे में उनसे पूछें.. पढ़ें 2 फरवरी को यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान
#केशव प्रसाद मौर्य: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा, भाजपा अबकी बार 300 से ज्यादा सीट लेकर आएगी और सरकार बनाएगी।
#अदिति सिंह: यूपी में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई अदिति सिंह ने गुरुवार को प्रियंका गांधी वाड्रा पर जुबानी तीर छोडे। अदिति ने कहा, यूपी में मेरे भाजपा ज्वाइन करने की वजह से ही मेरे पति अंगद सिंह का टिकट काटा गया है। गांधी परिवार ने मेरे विधायक पति अंगद सिंह को कई बार मजबूर किया कि व सोशल मीडिया पर मेरे यानी अपनी पत्नी के खिलाफ लिखें। ऐसा नहीं करने की वजह से इसका नतीजा उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ा।
#प्रियंका गांधी वाड्रा: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को बुलंदशहर के छतारी कस्बा स्थित धौरऊ गांव पहुंची, जहां वह पीड़ित परिवार से मिलीं। उन्होंने कहा, मृतक युवती के परिजनों से जानकारी मिली कि पुलिस और प्रशासन सभी केस काे दबाने की कोशिश कर रहे हैं। जिस तरह हाथरस में अंतिम संस्कार हुआ, उसी तरह यहां भी हुआ।
#योगी आदित्यनाथ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लखनऊ में थे। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, बीते पांच साल में भाजपा सरकार ने क्या किया, यह बताना मेरा परम दायित्व है। बीते पांच साल में यूपी ने कुछ मील के पत्थर भी गढ़े हैं।
#चंद्रशेखर: यूपी चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से ताल ठोंक रहे आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा, गोरखपुर में मेरी बढ़ती लोकप्रियता देखकर भाजपा हताश और निराश है। योगी आदित्यनाथ का भी खुद पर से विश्वास उठ गया है। सबको लड़ाने वाले योगी जी का नामांकन दाखिल कराने के लिए भाजपा की पूरी फौज यहां आ रही है।
#मायावती: बसपा प्रमुख मायावती गुरुवार को आगरा में थीं। उन्होंने कहा, यूपी सरकार ने लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए। यूपी पुलिस के ऑनलाइन रिकॉर्ड को देख लें। मैं सबको आजाद कराऊंगी। खासकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं, मेरी सरकार बनने पर उनकी जांच कराकर केस खत्म कराऊंगी।
#पूजा शुक्ला: समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव ने मुझ जैसी गरीब परिवार की बेटी को टिकट दिया। भाजपा की तरह सपा में दो-दो करोड़ रुपए में टिकट नहीं बांटे जाते।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।