Asianet News Mood of Voters Survey: महंगाई पर योगी सरकार को वोटर्स ने दिए सबसे कम मार्क्स

Published : Aug 18, 2021, 06:00 PM ISTUpdated : Aug 18, 2021, 06:55 PM IST
Asianet News Mood of Voters Survey: महंगाई पर योगी सरकार को वोटर्स ने दिए सबसे कम  मार्क्स

सार

Asianet News ने राज्य में चुनाव से सात महीने पहले मतदाताओं की नब्ज को समझने के लिए उत्तर प्रदेश के छह क्षेत्रों - कानपुर बुंदेलखंड, अवध, पश्चिम, बृज, काशी और गोरखपुर में पहला सर्वेक्षण किया है।  

लखनऊ। यूपी के लोग कानून के राज से खुश तो महंगाई की वजह से बिगड़े बजट ने परेशान कर रखा है। Asianet News ने 27 जुलाई से 02 अगस्त 2021 के बीच जन की बात द्वारा लोगों का मूड जानने के लिए यूपी को 6 जोन (कानपुर बुंदेलखंड, अवध, पश्चिम, बृज, काशी और गोरखपुर) में बांटकर सर्वे कराया। सर्वे में उत्तर प्रदेश के वोटर्स से योगी सरकार, अखिलेश, मायावती के साथ-साथ और भी कई सवाल पूछा गया। वोटर्स के जवाब के आधार पर कैसा रहने वाला है 2022 का चुनाव, इसकी पूरी पिक्चर सामने आई है। आइए जानते है क्या है इस बार यूपी का मूड? सर्वे में शामिल लोगों से सवाल किया गया कि उनको कौन सा मुद्दा सबसे अधिक प्रभावित किया? अधिकतर का जवाब था महंगाई। 61% का मानना है कि महंगाई ने उनके जीवन को बेपटरी कर दिया। वहीं, 30% लोगों का कहना है कि कोविड के खराब सिस्टम से वह प्रभावित हैं।



महंगाई से सब हैं परेशान, कोविड ने भी डाला प्रभाव

गोरक्ष क्षेत्र: 52% ने बताया- महंगाई ने उन्हें सबसे अधिक प्रभावित किया। 20% ने कहा- योगी सरकार की कोविड हैंडलिंग ने प्रभाव डाला। 18% वोटर्स पर कानून के राज का मुद्दा सबसे अधिक प्रभाव डाला।

ब्रज क्षेत्र: सर्वे में 61% लोगों ने कहा- सबसे अधिक महंगाई का मुद्दा उनको प्रभावित किया है। जबकि 20% ने कहा- कानून के राज का मुद्दा सबसे अधिक प्रभावित किया है। 19% का मानना है कि कोविड हैंडलिंग के मुद्दे ने उनको सबसे अधिक प्रभावित किया है।

पश्चिम क्षेत्र: यहां के 64% लोगों ने कहा कि महंगाई का मुद्दा सबसे अधिक प्रभावित किया है। जबकि 22% ने कहा कि कोविड हैंडलिंग के मुद्दे से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। 14% का कहना है कि कानून के राज का मुद्दा उनको सबसे अधिक प्रभावित किया है।

अवध क्षेत्र: सर्वे में 92% लोगों का कहना है कि महंगाई के मुद्दे ने सबसे अधिक प्रभावित किया है। जबकि पांच प्रतिशत ने कहा कि कानून के राज व तीन प्रतिशत ने कहा कि कोविड हैंडिलंग से सबसे अधिक प्रभावित किया।

काशी क्षेत्र: सर्वे में 56% ने कहा कि महंगाई के मुद्दे ने सबसे अधिक प्रभाव डाला जबकि 34% बोले कोविड हैंडलिंग ने सबसे अधिक प्रभावित किया। दस प्रतिशत बोले कि कानून के राज का मुद्दा उनको सबसे अधिक प्रभावित किया।

कानपुर-बुंदेलखंड: सर्वे में शामिल 72% लोगों का मानना है कि महंगाई का मुद्दा सबसे अधिक प्रभाव डाला जबकि 15% ने कोविड हैंडलिंग को सबसे अधिक प्रभाव डालने का वाला मुद्दा बताया। 10% ने कानून के राज को प्रभावित करने वाला मुद्दा बताया।

यह भी पढ़ें...

Asianet News Mood of Voters Survey: यूपी चुनाव में रामलला का मंदिर मुद्दा होगा या नहीं, जानिए..

Asianet News Mood of Voters Survey: LAW&ORDER पर योगी, अखिलेश-माया...जानें जनता किसे मानती है नायक

Asianet News Mood of Voters Survey: गोरक्ष क्षेत्र में भ्रष्टाचार, अवध बोला- महंगाई में फेल हो गई योगी सरकार

Asianet News Mood of Voters Survey: बोले लोग-सबसे अधिक महंगाई डायन ने डाला प्रभाव, कोविड हैंडलिंग उसके बाद

Asianet News Mood of Voters Survey: 48% वोटर्स ने कहा- योगी वन्स मोर, जानिए अखिलेश कहां...

Asianet News Mood of Voters Survey: ब्राह्मण-गैर यादव ओबीसी ये लोग किस पार्टी की ओर करेंगे रुख, जानें...

Asianet News Mood of Voters Survey:: कृषि बिल अच्छा या खराब- यूपी वालों का SHOCKING जवाब

Asianet News Mood of Voters Survey: BJP-SP-BSP...यूपी 2022 चुनाव में किसको मेंडेट-VIDEO

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात
हिंदू युवती को हुआ 3 बच्चों की मां से प्यार, सहारनपुर में समलैंगिक रिश्ते का अनोखा ट्विस्ट