Asianet News Mood of Voters Survey:: कृषि बिल अच्छा या खराब- यूपी वालों का SHOCKING जवाब

Asianet News ने राज्य में चुनाव से सात महीने पहले मतदाताओं की नब्ज को समझने के लिए उत्तर प्रदेश के छह क्षेत्रों - कानपुर बुंदेलखंड, अवध, पश्चिम, बृज, काशी और गोरखपुर में पहला सर्वेक्षण किया है।
 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में अभी 7 महीने का समय है। राज्य का सियासी पारा अभी से चढ़ता जा रहा है। बीजेपी यूपी की सत्ता को बरकरार रखने के साथ 2017 का इतिहास दोहराना चाहती है, उधर विपक्ष हर तरह से किलेबंदी कर मौजूदा सरकार को मात देने में जुटा हुआ है। इलेक्शन 2022 को लेकर क्या है उत्तर प्रदेश की जनता का मूड? Asianet News ने 27 जुलाई से 02 अगस्त 2021 के बीच जन की बात द्वारा लोगों का मूड जानने के लिए यूपी को 6 जोन (कानपुर बुंदेलखंड, अवध, पश्चिम, बृज, काशी और गोरखपुर) में बांटकर सर्वे कराया। जब कई राज्यों में कृषि कानूनों को लेकर चल विरोध चल रहा है, तब यूपी के लोग इस कानून पर सोचते हैं, आइए जानते है इस कानून को लेकर यूपी के वोटर्स का क्या है मूड?  



कृषि कानूनों को लेकर यूपी सरकार को मिल रहा वॉकओवर

पूरे देश में कृषि कानून को लेकर बहस हो रही है। लेकिन यूपी में अभी भी इसपर एक राय नहीं बनती दिख रही। पश्चिमी यूपी को छोड़ दें तो पूर्वांचल व अन्य क्षेत्र अभी भी इस कानून को लेकर मिलाजुला राय रखता है। 55% लोगों ने साफ कह दिया कि वह नहीं जानते कि यह कानून अच्छा है या बुरा। 24% कानून को बेहतर जबकि 21% ने इसे खराब बताया। हालांकि, 40% लोगों ने कहा- वह कृषि कानूनों को ठीक से पढ़े हैं और समझते भी हैं, जबकि 31% इस कानून के बारे में अनजान हैं।

Latest Videos

गोरक्ष में 51% अनजान, पश्चिम ने बताया- खराब

गोरक्ष क्षेत्र: सर्वे में 51% लोगों ने बताया- वह कृषि बिल के बारे में नहीं जानते। 29% ने इसे अच्छा जबकि 20% ने बिल को खराब बताया है। योगी के विस क्षेत्र में 48% लोग कृषि बिल को पढ़े ही नहीं हैं और न ही इसे ठीक से समझे हैं। दूसरी तरफ 21% ऐसे लोग हैं जिन्हें बिल के बारे में जानकारी है। 31% ऐसे भी हैं, जिसके पास बिल को लेकर कोई जवाब नहीं है।

ब्रज क्षेत्र: 45% वोटर्स के मुताबिक, कृषि बिल खराब है। 30% ने कहा- वह बिल के बारे में अच्छा या बुरा नहीं जानते। 25% लोगों ने इसे अच्छा बताया है। बिल के बारे में पढ़ने और समझने में 44% ने सहमति जताई है। 31% ने नहीं पढ़ा, 25% ऐसे हैं जो बिल के बारे में जानते ही नहीं।

पश्चिम क्षेत्र: पश्चिमी यूपी जहां पर माना जा रहै कि कृषि बिल पर किसान सरकार से नाराज हैं। यहां के 63% वोटर्स ऐसे हैं, जो कृषि बिल को खराब मानते हैं। सिर्फ 18% इसे अच्छा बता रहे जबकि 19% इसके बारे में जानते ही नहीं हैं।
सर्वे में शामिल 72% लोगों ने कह- वह कृषि बिल को पढ़े और समझे हैं। 14% ने नहीं पढ़ा जबकि 14% अनजान हैं।

अवध क्षेत्र: 64% लोगों ने कहा- कृषि कानून अच्छा है या बुरा वह नहीं जानते। 28% ने बिल को अच्छा जबकि 8% ने इसे खराब बताया।
वहीं दूसरी तरफ, 55% लोग कृषि बिल के बारे में कुछ नहीं जानते, जबकि 40% पढ़े ही नहीं। महज 5% वोटर्स ऐसे हैं जिन्होंने बिल को पढ़ा और समझा है।

काशी क्षेत्र: यह सबसे हैरान करने वाली बात है कि मोदी क्षेत्र के 48% वोटर्स कृषि बिल के बारे में अनजान हैं। 31% खराब जबकि 21% बिल को बेहतर मानते हैं।
इस क्षेत्र में 27% लोग ऐसे हैं, जिन्होंने बिल को ठीक से पढ़ा है, जबकि 60% ने नहीं पढ़ा।

कानपुर-बुंदेलखंड: 60% वोटर्स बिल के बारे में अनजान हैं। 30% ने अच्छा जबकि 10% इसे खराब बता रहे हैं। बिल को पढ़ने-समझने वाले सवाल पर इस क्षेत्र के 50% ने हां या ना कुछ नहीं बताया। 20% ने कहा- उन्होंने बिल को पढ़े और समझते हैं।

यह भी पढ़ें...

Asianet News Mood of Voters Survey: यूपी चुनाव में रामलला का मंदिर मुद्दा होगा या नहीं, जानिए..

Asianet News Mood of Voters Survey: LAW&ORDER पर योगी, अखिलेश-माया...जानें जनता किसे मानती है नायक

Asianet News Mood of Voters Survey: गोरक्ष क्षेत्र में भ्रष्टाचार, अवध बोला- महंगाई में फेल हो गई योगी सरकार

Asianet News Mood of Voters Survey: बोले लोग-सबसे अधिक महंगाई डायन ने डाला प्रभाव, कोविड हैंडलिंग उसके बाद

Asianet News Mood of Voters Survey: 48% वोटर्स ने कहा- योगी वन्स मोर, जानिए अखिलेश कहां...

Asianet News Mood of Voters Survey: ब्राह्मण-गैर यादव ओबीसी ये लोग किस पार्टी की ओर करेंगे रुख, जानें...

Asianet News Mood of Voters Survey:: कृषि बिल अच्छा या खराब- यूपी वालों का SHOCKING जवाब

Asianet News Mood of Voters Survey: BJP-SP-BSP...यूपी 2022 चुनाव में किसको मेंडेट-VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय