Asianet News ने राज्य में चुनाव से सात महीने पहले मतदाताओं की नब्ज को समझने के लिए उत्तर प्रदेश के छह क्षेत्रों - कानपुर बुंदेलखंड, अवध, पश्चिम, बृज, काशी और गोरखपुर में पहला सर्वेक्षण किया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में अभी सात महीने का समय है। लेकिन राज्य का सियासी पारा अभी से चढ़ता जा रहा है। बीजेपी यूपी की सत्ता को बरकरार रखने के साथ 2017 का इतिहास दोहराना चाहती है, उधर विपक्ष हर तरह से किलेबंदी कर मौजूदा सरकार को मात देने में जुटा हुआ है। इलेक्शन 2022 को लेकर क्या है उत्तर प्रदेश की जनता का मूड? कौन सा मुद्दा इस बार तय करेगा यूपी का भविष्य? Asianet News ने 27 जुलाई से 02 अगस्त 2021 के बीच जन की बात द्वारा लोगों का मूड जानने के लिए यूपी को 6 जोन (कानपुर बुंदेलखंड, अवध, पश्चिम, बृज, काशी और गोरखपुर) में बांटकर सर्वे कराया। सर्वे में उत्तर प्रदेश के वोटर्स से योगी सरकार, अखिलेश, मायावती के साथ-साथ और भी कई सवाल पूछा गया। वोटर्स के जवाब के आधार पर कैसा रहने वाला है 2022 का चुनाव, इसकी पूरी पिक्चर सामने आई है। योगी सरकार के किस काम से खुश है जनता। आइए जानते है क्या है इस बार यूपी के वोटर्स का मूड?
योगी सरकार किन मामलों में सबसे बेहतर साबित हुई?
अपराध के मामले में यूपी की छवि बेहद खराब थी। यूपी का माफिया राज पूरे देश में कुख्यात था। बालू खनन, रेलवे के ठेके, गरीबों के खाद्यान्न से लेकर जमीन के धंधे में माफिया का दबदबा हुआ करता था। 2017 के बाद यूपी अपनी इस छवि से निकला है। सर्वे के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार कानून का राज स्थापित करने में सफल साबित हुई। 70 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कानून का राज स्थापित करने में सबसे बेहतर योगी सरकार है। जबकि 20 प्रतिशत लोग कहते हैं कि पीडीएस यानी राशन वितरण प्रणाली को चुस्त दुरुस्त करने में इस सरकार ने बेहतर काम किया।
गोरक्ष क्षेत्र में योगी सरकार का कौन काम बेहतर, क्या कह रही अवध नगरी
गोरक्ष क्षेत्र: सर्वे में 50 प्रतिशत लोगों ने कहा कि योगी सरकार ने कानून का राज स्थापित करने में सबसे बेहतर काम किया है। तो 32 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सरकारी खाद्यान्न व्यवस्था में योगी सरकार ने बढ़िया काम किया है। जबकि 18 प्रतिशत लोगों का मानना है कि बिजली, सड़क और हिंदुत्व के मुद्दे पर सरकार ने बेहतर काम किया है।
ब्रज क्षेत्र: यहां के 41 प्रतिशत लोगों ने कहा कि योगी सरकार बिजली, सड़क और हिंदुत्व पर बेहतर काम किया। जबकि 30 प्रतिशत ने कहा कि कानून का राज स्थापित करने में बेहतर काम किया। 20 प्रतिशत का मानना है कि राशन के मामले में योगी सरकार का काम बढ़िया रहा है।
पश्चिम क्षेत्र: सर्वे में 48 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कानून का राज स्थापित करने में योगी सरकार ने बेहतर काम किया। 32 प्रतिशत लोगों ने कहा कि राशन के मुद्दे पर योगी सरकार बेहतर काम किया। जबकि 20 प्रतिशत ने बिजली, सड़क और हिंदुत्व के मुद्दे पर योगी सरकार को बेहतर बताया।
अवध क्षेत्र: सर्वे में 60 प्रतिशत लोगों ने माना कि कानून का राज स्थापित करने में योगी सरकार बेहतर काम किया। वहीं 30 प्रतिशत ने माना कि राशन के मामले में योगी सरकार ने बढ़िया काम किया। दस प्रतिशत लोगों का मानना है कि सड़क, बिजली और हिंदुत्व पर योगी सरकार ने बेहतर काम किया।
काशी क्षेत्र: इस क्षेत्र में 49 प्रतिशत लोगों का मानना है कि बिजली, सड़क और हिंदुत्व के मुद्दे पर योगी सरकार का काम बेहतर रहा है। 29 प्रतिशत का मानना है कि योगी सरकार ने कानून का राज स्थापित करने में बेहतर काम किया है जबकि 20 प्रतिशत ने माना कि राशन के मामले में योगी सरकार का काम बेहतर है।
कानपुर-बुंदेलखंड: सर्वे में शामिल यहां के 66 प्रतिशत लोगों ने माना कि योगी सरकार ने कानून का राज स्थापित करने में सबसे बेहतर काम किया। जबकि 18 प्रतिशत ने माना कि राशन के मामले में योगी सरकार बेहतर रही तो 16 प्रतिशत ने कहा कि बिजली, सड़क और हिंदुत्व के मुद्दों पर योगी सरकार ने अच्छा काम किया है।
यह भी पढ़ें...
Asianet News Mood of Voters Survey: यूपी चुनाव में रामलला का मंदिर मुद्दा होगा या नहीं, जानिए..
Asianet News Mood of Voters Survey: LAW&ORDER पर योगी, अखिलेश-माया...जानें जनता किसे मानती है नायक
Asianet News Mood of Voters Survey: 48% वोटर्स ने कहा- योगी वन्स मोर, जानिए अखिलेश कहां...
Asianet News Mood of Voters Survey:: कृषि बिल अच्छा या खराब- यूपी वालों का SHOCKING जवाब
Asianet News Mood of Voters Survey: BJP-SP-BSP...यूपी 2022 चुनाव में किसको मेंडेट-VIDEO