बयान बाण: मेरे रोम-रोम में भाजपा, पति के बारे में उनसे पूछें.. पढ़ें 2 फरवरी को यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) और पति दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) दोनों ही दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने दोनों का टिकट काट दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2022 9:24 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 08:37 PM IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 7 चरणों में होनी है। पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवें चरण की वोटिंग 27 फरवरी, छठें चरण की 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी। इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत पश्चिम उत्तर प्रदेश से हो रही है। सभी राजनीतिक दल प्रचार अभियान में जुटे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से इस बार अभी वर्चुअल कैंपेनिंग हो रही है। सर्दी का सितम जारी है, मगर नेताओं के बयान रोज पर्याप्त सियासी गर्मी बढ़ा रहे हैं। 

भाजपा ने अपनी केंद्रीय टीम के अलावा, दूसरे राज्यों की स्टार प्रचारक टीम को भी मैदान में उतारा है। आरएसएस, विहिप जैसे तमाम हिंदू संगठन पर्दे के पीछे से योगी सरकार के लिए कैंपेनिंग कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद संभाली हुई है। बीच-बीच में राहुल गांधी भी मोर्चा संभाल रहे हैं। समाजवादी पार्टी और गठबंधन की ओर से अखिलेश यादव फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं, जबकि बसपा से मायावती अभी खुलकर सामने नहीं आई हैं, मगर बड़े मुद्दों पर उनके बयान लगातार बाहर आ रहे हैं। राज्य में विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेता अपने बयानों के जरिए एक-दूसरे पर कैसे-कैसे बाण छोड़ रहे हैं, एशियानेट हिंदी इससे रोज आपको रूबरू कराएगा।  रोज दस ऐसे चर्चित बयान जो यूपी की चुनावी सियासत में इस सर्दी के मौसम में भी गर्मी बढ़ा रहे हैं, वह रिपोर्ट में पढ़ने को मिलेगी। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: बयान बाण: 'बाबा जी की ब्रेकिंग..रहेगा कानून का राज', पढ़ें 30 जनवरी को क्या हैं यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान

#अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करने अतरौली पहुंचे थे। वहां उन्होंने भाजपा के दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा, बाबूजी ने हंसते-हंसते इस्तीफा दे दिया। आज उनकी आत्मा खुश हो रही होगी। आज यूपी में माफिया या तो जेल में या सपा की चुनावी लिस्ट में दिखते हैं। अखिलश धारा 370 हटाने का विरोध करते थे। मेरे सामने कहा था कि खून की नदियां बह जाएंगी। खून की नदियां छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत भी नहीं। अमित शाह ने कहा, मनमोहन सिंह की सरकार में आलिया, मालिया, चालिया हमारे जवानों का सिर काटकर ले जाते थे। राहुल बाबा को मालूम नहीं कि खरीफ में कौन सी फसल होती है और रबी में कौन सी। राहुल बाबा कहते हैं हम यहां आलू की फैक्ट्री लगा देंगे। आप ही बताइए आलू कभी फैक्ट्री में होता है क्या? जिसको ये नहीं मालूम आलू कैसे होता है, वे कहते हैं कि हम किसानों की समस्या का समाधान करेंगे। अरे वे क्या किसानों की समस्या हल करेंगे। 

#योगी आदित्यनाथ: बुलंदशहर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा, सपा वाले कोरोना की वैक्सीन को मोदी की वैक्सीन बताकर लगवाने से इंकार कर रहे थे। जनता के पैसे से समाजवादी यूरोप चले जाते थे। पहले सारा पैसा इत्र वाले मित्र के घर जाता था। 

#अखिलेश यादव: सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार काे भी चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा, भाजपा चुनाव हारने जा रही है, इसलिए ठंडे और गरम की बात कर रही है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग भाषा को लेकर नोटिस लेगा। 

#बृजेश पाठक: यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से बतौर भाजपा प्रत्याशी पर्चा दाखिल किया। उन्होंने कहा, मुझे लखनऊ कैंट से मनोनीत किया गया है। मैं चुनाव में जाने से पहले सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद लूंगा और ज्यादा से ज्यादा वोट से जीतूंगा। 

#स्वाति सिंह: यूपी विधानसभा चुनाव में लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट कटने के बाद मौजूदा विधायक और मंत्री स्वाति सिंह ने बुधवार को कहा, मैं 17 साल की उम्र से भाजपा से जुड़ी हूं। पार्टी ने कुछ सोच-समझकर टिकट काटा होगा। भाजपा मेरे रोम-रोम में बसी है। इसे में जीवनभर नहीं छोड़ूंगी। 

#राममूर्ति वर्मा: अंबेडकरनगर की टांडा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने बुधवार को अधिकारियों को धमकी दी है। उन्होंने चुनावी प्रचार के दौरान लोगों से कहा, 10 मार्च के बाद भ्रष्ट अधिकारियों को आपके बीच खोजकर लाऊंगा। आप लोग ऐसे अधिकारियों का नाम नोट कर लीजिए। सरकार बनते ही उनसे हिसाब होगा। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: 'सपा मतलब दंगा कराने वाली पार्टी' पढ़ें 31 जनवरी को क्या हैं यूपी के 10 चर्चित बयान

#कन्हैया कुमार: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बुधवार को लखनऊ में प्रचार करने पहुंचे थे। इस बीच किसी ने उन पर केमिकल फेंकने की कोशिश की। यह पूछे जाने पर कि क्या यह हमला आपने खुद अपने पर कराया है, इस पर कन्हैया ने जवाब दिया, क्या मैं देश का गृहमंत्री हूं, जो खुद पर हमले कराऊंगा। 

#मायावती: बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को अपनी पहली जनसभा की। इसमें उन्होंने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। मायावती ने कहा, सपा सरकार में गुंडों और बदमाशों का राज रहा। सपा ने एक विशेष समुदाय के लिए काम किया। कांग्रेस भी नाटकबाजी करती है। जब सत्ता में थे, तब महिलाएं क्यों याद नहीं आईं उनको। भाजपा के राज में दलितों के बुरे हाल हैं। भाजपा सिर्फ आरएसएस का एजेंडा चला रही है। 

#आईपी सिंह: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बुधवार को कौशांबी में लोगों का विरोध झेलना पड़ा। इस पर सपा नेता आईपी सिंह ने उन पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया- पहले कुर्सी खतरे में आई। अब स्टूल भी खतरे में है। 

#सुरेंद्र चौधरी: प्रयागराज जिले के एमएलसी सुरेंद्र चौधरी प्रचार के लिए बुधवार को लोगों के बीच गए। जहां लोगों ने उनका विरोध किया। सुरेंद्र चौधरी लोगों को समझाते रहे कि भइया मेरी सुन लो। भाजपा ने राम मंदिर बनवाया, लेकिन लोग नहीं मानें और अंत में सुरेंद्र चौधरी को वहां से जाना पड़ा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts