'मुलायम ने मिलाया BJP से हाथ': बेटा अखिलेश योगी से लड़ने को राजी, 'नेताजी' खेल रहे कुछ और ही बाजी

उत्तर प्रदेश में साल 2022 यानि कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। देश के सबसे बड़े राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए सभी पार्टियों ने अभी से जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी बीच एक नई तस्वीर सामने आई है, जहां यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकत की।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में साल 2022 यानि कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। देश के सबसे बड़े राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए सभी पार्टियों ने अभी से जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी बीच एक नई तस्वीर सामने आई है, जहां यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकत की। प्रदेश की सियसत में इस मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में दोनों के एक साथ आने के कई कयास लगने लगे हैं।

खुद बीजपी अध्यक्ष से शेयर की नेताजी के साथ की तस्वीर
दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को मुलायम सिंह यादव के लखनऊ वाले आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत भी हुई। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने नेताजी से  स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। साथ ही बताया जाता है कि  जन्माष्टमी के मौके पर मुलायम सिंह को भगवान श्रीकृष्ण का पट भी भेंट किया। मुलाकात की तस्वीर खुद स्वतंत्र देव सिंह ने ही ट्वीट की है। साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं ईश्वर से मुलायम सिंह जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।

Latest Videos

सपा ने बीजेपी अध्यक्ष को दिया अपना ऑफर
बता दें कि दोनों नेता की यह तस्वीर सामने आते ही राजीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी कि मुलायम सिंह बीजपी अध्यक्ष को सपा में शामिल कराना चाहते हैं। जैसे ही इस फोटो को अखिलेश यादव ने एक रीट्वीट किया तो सियासी पारा और चढ़ गया। वहीं कई सपा नेता सोशल मीडिया पर स्वतंत्र देव सिंह को अपनी पार्टी में आने का ऑफर देने लगे। इतना ही नहीं अखिलेश यादव के डिजिटल मीडिया हेड मनीष जगन अग्रवाल के एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसके मुताबिक स्वतंत्र देव को सपा ज्वाइन करने का ऑफर दिया गया है।

बीजेपी को देने पड़ी मुलाकात पर सफाई
मुलायम सिंह और स्वतंत्र देव सिंह की इस दिलचस्प मुलाकात के बाद बीजेपी नेताओं ने सफाई देते हुए कहा कि मंगलवार को लखनऊ में कल्याण सिंह के लिए होने वाली श्रद्धांजलि सभा में आमंत्रित मुलायम सिंह को निमंत्रण देने के लिए स्वतंत्र देव सिंह गए  हुए थे। क्योंकि नेताजी उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं गए थे। 

यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह और पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी साइकिल पर हुए सवार, थामा सपा का दामन

यह भी पढ़ें-योगी के 'राज' में यूं बदलता गया उत्तर प्रदेश, इसलिए आधी आबादी मानती है कि अगले CM भी यही अच्छे हैं
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस