बयान बाण: कोई भी महिला अपनी पसंद से बुर्का नहीं पहनती...पढ़ें 17 फरवरी को यूपी चुनाव में किस नेता ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कर्नाटक में जारी हिजाब प्रकरण विवाद (Hijab Row) पर कहा कि कोई भी महिला अपनी पसंद से हिजाब या बुर्का नहीं पहनती। वहीं, गुरुवार को तीन साल बाद मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और उनके बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly seat) पर मंच साझा किया। 

लखनऊ। यूपी  विधानसभा चुनाव के बीच कर्नाटक में हिजाब प्रकरण पर जारी विवाद को लेकर नेताओं के सियासी बयान अभी थमे नहीं हैं। वहीं, दो चरण सकुशल बीतने के बाद चुनाव आयोग अब 20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान की तैयारियों में जुटा है। इसके अलावा, गुरुवार को तीन साल बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और उनके बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly seat) पर मंच साझा किया। 

#मुलायम सिंह यादव: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मंच के जरिए पहली बार इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में बेटे अखिलेश के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा, इस देश को किसान, व्यापारी और युवा ही मजबूत करेंगे। इन तीनों की उम्मीदों को सपा पूरा करेगी। आप देखिए अमरीका क्या कर रहा है। दूसरे देश क्या कर रहे हैं। आज दुनिया के सभी देशों की निगाह यहां भारत में समाजवादी पार्टी पर लगी है। कैसा प्रदर्शन करती है। इस बार अखिलेश को भारी मतों से जिताना है।

Latest Videos

#योगी आदित्यनाथ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया जाता है। कोई भी महिला अपनी मर्जी से हिजाब या बुर्का नहीं पहनती है। क्या महिलाओं ने कभी तीन तलाक को अपनी पसंद से स्वीकार किया? यह उन बहनों और बेटियों से पूछना चाहिए। झांसी में उन्होंने कहा, आज कोई राह चलते किसी राहगीर, व्यापारी या किसी बेटी पर तमंचा तानने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा, लेकिन यह दुस्साहस 2017 के पहले होता था। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: 'सपा मतलब दंगा कराने वाली पार्टी' पढ़ें 31 जनवरी को क्या हैं यूपी के 10 चर्चित बयान 

#अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को फिरोजाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पहले और दूसरे चरण में सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। इस बार 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा गरीबों और मजदूरों का कल्याण करना चाहती है, जबकि सपा संपत्ति एकत्रित करने के साथ-साथ परिवारवाद की राजनीति करती है।  

#असदुद्दीन ओवैसी: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब प्रकरण पर बोलते हुए गुरुवार को कहा, मेरे बच्चों के बाल देखने के लिए दुनिया इतनी तड़प क्यों रही है। कपड़ा सिर पर रखा जा रहा है, तो किसी को तकलीफ क्यों हो रही है। वह स्कूल कॉलेज ही तो जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: 'कोई माई का लाल कट्टा नहीं चला पाएगा' पढ़ें 16 फरवरी को यूपी चुनाव में नेता जी और क्या-क्या बोले 

#अखिलेश यादव: पहले और दूसरे चरण में सबको पता लग गया कि सपा और गठबंधन का सैंकड़ा पूरा हो गया है। तीसरे और चौथे चरण तक सपा की सरकार भी बन जाएगी। सातवां चरण आते-आते भाजपा के दफ्तर और बूथों पर सन्नाटा पसर जाएगा। 

#ब्रजेश पाठक: यूपी सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा, प्रधानमंत्री मोदी का कहना सही है। राष्ट्रवाद और यूपी को विकास की मुख्य धुरी बनाए रखने के लिए और कानून का राज बनाए रखने के लिए सभी को भाजपा को वोट करना है। सपा पार्टी बुरी तरह से परिवारवाद में है और गुंडागर्दी में उलझी हुई है। जनता इन्हें फिर नकार देगी। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: मेरे रोम-रोम में भाजपा, पति के बारे में उनसे पूछें.. पढ़ें 2 फरवरी को यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान  

#ओमप्रकाश राजभर: सपा गठबंधन में सहयोगी और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को गाजीपुर में जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, भाजपा के अत्याचारों के खिलाफ अब जनमानस का इंकलाब होगा। जनता तय कर चुकी है कि 10 मार्च लोडर साफ। 

#स्वतंत्र देव सिंह: भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, पंजाब के मुख्यमंत्री यूपी-बिहार के लोगों को बाहर निकालकर लाहौर-कराची के लोगों को बसाना चाहते हैं क्या? उसके बाद भी दोनों भाई-बहन ताली बजाते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बयान बाण: 'बाबा जी की ब्रेकिंग..रहेगा कानून का राज', पढ़ें 30 जनवरी को क्या हैं यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान 

#संजय चौधरी: मुलायम सिंह यादव के गुरुवार को अखिलेश यादव के पक्ष में रैली किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, सपा अपनी खिसकती हुई जमीन को बचाने के लिए तरकस का आखिरी तीर चला रही है। 

#अनुप्रिया पटेल: भाजपा गठबंधन में शामिल अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को ऊंचाहार में जनसभा की। उन्होंने दावा किया कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। 10 मार्च के बाद पता चलेगा कि कौन भाप बनकर कौन उड़ा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts