Akhilesh के बाद राजभर ने की Jinnah की तारीफ, कहा-जिन्ना देश के पहले PM होते तो बंटवारा नहीं होता

कुछ दिन पहले यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जिन्ना की तारीफ के कसीदे पढ़े थे। इतना ही नहीं जिन्ना की तुलना  महात्‍मा गांधी और सरदार पटेल से की थी। अब विधानसभा चुनाव में उनके सहयोगी बने ओपी राजभर ने जिन्ना की तारीफ की है। साथ कहा कि जिन्ना को देश का पहला पीएम होना चाहिए था।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले एक बार फिर जिन्ना (Jinnah) को लेकर विवाद गरमाने लगा है। समाजवादी पार्टी प्रमुख्य और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बाद अब उनके साथी भासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ( om prakash rajbhar) ने जिन्ना को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने तारीफ के कसीदे पढ़ते हुआ कहा कि अगर देश में जिन्ना को प्रधानमंत्री बनाया होता तो भारत का बंटबारा नहीं हुआ होता।

'अटल-आडवाणी थे जिन्ना के प्रशंसक'
दरअसल, बुधवार को पत्रकारों ने ओपी राजभर से जिन्ना को लेकर सवाल किया था। जिस पर राजभर पहले तो भड़क गए फिर कहने लगे कि अगर देश के पहले पीएम जिन्ना होते तो आज पाकिस्तान नहीं बनता। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वरष्ठि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी जिन्ना का प्रशंसक थे। उनके विचारों को पढ़िए तो आप भी उनको पसंद करने लगेंगे।

Latest Videos

जिन्ना के सवाल पर मीडिया पर भड़के राजभर
वहीं जब मीडियाकर्मी ने जिन्ना को लेकर सवाल किया तो राजभर ने कहा कि आप लोगों को हर तरफ जिन्ना ही जिन्ना दिखता है। उन्होंने कहा, जिन्ना के अलावा आप लोग महंगाई का सवाल क्यों नहीं पूछते हो? योगी राज में जो क्राइम हो रहा है उसके बारे में सवाल नहीं  करते हो? जिन्ना का जिक्र भाजपा की वजह से हो रहा है। अगर भारतीय जनता पार्टी से हिंदू मुसलमान और भारत-पाकिस्तान हटा दीजिए तो उनकी जुबान बंद हो जाएगी। वह चुनाव से पहले यही सब लेकर आते हैं।

अखिलेश यादव ने भी पढ़े थे तारीफ के कसीदे
बता दें कि कुछ दिन पहले यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जिन्ना की तारीफ के कसीदे पढ़े थे। इतना ही नहीं जिन्ना की तुलना  महात्‍मा गांधी और सरदार पटेल से की थी। जिसके बाद उनपर बीजेपी ने जमकर हमला बोला था। सीएम योगी से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य ने अखिलेश पर निशाना साधा था। वहीं अब आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजभर ने सपा के साथ गठबंधन किया है।

यह भ पढ़ें- अपराध वाला इत्र vs रामराज की खुशबू: अखिलेश के समाजवादी इत्र पर BJP बोली- पापों की दुर्गंध नहीं जाएगी

UP Election 2022 : यूपी की चुनावी फिजा को कितनी महकाएगी समाजवादी परफ्यूम, जानें इसके पीछे का सियासी मकसद...

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh