बयान बाण: BJP कहे दंगामुक्त राज्य मगर प्रत्याशी ऐसे नहीं, पढ़ें 2 मार्च को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी तीर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कल 3 मार्च को छठें चरण के लिए मतदान होना है। इससे पहले, फाजिलनगर से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और भाजपा सांसद ने संघमित्रा मौर्य ने भाजपा और इसके स्थानीय प्रत्याशी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को 3 मार्च को सबक सिखाएगी। 
 

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में कल यानी 3 मार्च को छठें चरण के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए प्रचार अभियान 1 मार्च मंगलवार को खत्म हो गया था। इस बीच विधानसभा सीटों के प्रत्याशी घर-घर जनसपंर्क कर रहे हैं। वहीं, राजनीतिक दल सातवें और अंतिम चरण के मतदान के तहत प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इस चरण के लिए प्रचार अभियान 5 मार्च को खत्म होगा। 

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: गाजीपुर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा, यूपी के विकास के लिए डबल इंजन सरकार को आपका एक-एक वोट नई ऊर्जा देगा। आपका वोट उन घोर परिवारवादियों के लिए भी करारा जवाब होगा। ये घोर परिवारवादी, जिन्होंने इस क्षेत्र को इतने दशकों तक विकास से वंचित रखा। 

Latest Videos

बयान बाण: BSP की सूची से लगा यह मुस्लिम लीग की तो नहीं, पढ़ें 28 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओंं के सियासी बोल

#संघमित्रा मौर्य: सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने बुधवार को कहा, भाजपा शांति, दंगा मुक्त राज्य की बात करती है। लेकिन भाजपा उम्मीदवार ने मेरे पिता पर हमला किया। मैं अपील करती हूं कि फाजिलनगर के लोग मेरे पिता को वोट देकर अपना समर्थन दिखाएं। जनता 3 मार्च को भाजपा को सबक सिखाएगी। 

#मायावती: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को मिर्जापुर में कहा, भाजपा सरकार में पक्षपात वाला मामला अपनाया गया है। इस बार भाजपा की सरकार में ब्राम्हण समाज उपेक्षित महसूस कर रहा है। साथ ही, केंद्र की गलत नीतियों के कारण गरीब बेरोजगार परेशान है। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: अखिलेश यादव को गरीब के बैंक खाते से क्या मतलब, पढ़ें 26 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी तीर 

#योगी आदित्यनाथ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा,  सपा ने आजमगढ़ की पहचान का संकट खड़ा कर दिया था। वहीं डबल इंजन की सरकार ने विश्वविद्यालय, एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट के माध्यम से नई पहचान देने का काम किया है। आजमगढ़ अब आतंक की नर्सरी नहीं बल्कि, आर्यमगढ़ बनेगा। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: यह अमित शाह का बड़प्पन है, इसके लिए उन्हें थैंक्यू, पढ़े 23 फरवरी को यूपी चुनाव के सियासी तीर  

यह भी पढ़ें:बयान बाण: प्रकृति का नियम कमल फाल्गुन में नहीं खिलता, पढ़ें 19 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी बोल   

यह भी पढ़ें:  बयान बाण: अखिलेश ने लंदन जाने का टिकट ले लिया है, पढ़ें 25 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी तीर 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News