बयान बाण: अखिलेश ने लंदन जाने का टिकट ले लिया है, पढ़ें 25 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी तीर

यूपी विधानसभा (UP Election 2022) चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग (Fifth Phase Voting) के लिए चुनाव प्रचार अभियान शुक्रवार शाम पांच बजे थम गया। वोटिंग 27 फरवरी को होगी। अब राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के लिए अपना पूरा फोकस छठें चरण की विधानसभा सीटों पर कर दिया है। 
 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में पांचवे चरण के लिए वोटिंग 27 फरवरी को होनी है। इसके लिए चुनाव प्रचार अभियान शुक्रवार शाम पांच बजे थम गया। इसके बाद इन विधानसभा सीटों पर नेताओं की रैलियां और चुनाव प्रचार का शोर थम गया। प्रत्याशी और नेता घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभाएं कीं। 

#अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रयागराज के सोरांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जो भाजपा का विरोध कर रहे हैं, उनकी आंख पर एक चश्मा लगा है। उसमें दो ग्लास है। अखिलेश जी के चश्मे के एक ग्लास से सिर्फ एक ही जाति दिखाई पड़ती है, जिसमें मैं और आप नहीं हैं। दूसरे ग्लास से दूसरा धर्म दिखाई पड़ता है। उसमें भी हम और आप नहीं है। 

Latest Videos

#योगी आदित्यनाथ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा, सोशल मीडिया पर मैंने देखा है कि अखिलेश यादव ने 11 मार्च को लंदन जाने का टिकट ले लिया है। उनके समर्थक परेशान हैं कि वे राज्य छोड़कर जा रहे हैं। अब तक चार चरणों का चुनाव हो चुका है। इसमें 80 बनाम 20 का ट्रेंड देखने को मिला है। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: कुंडा में ऐसी कुंडी लगाओ कि दोबारा न खोल पाएं, पढ़ें 24 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी बोल

#अखिलेश यादव: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, इनके ऊपर लगे  सभी  मुकदमें कोर्ट ने खारिज नहीं किए हैं। हमारी सरकार आने के बाद अगर जनता इन मुद्दों पर आपत्ति दर्ज करती है तो फिर से जांच कराई जाएगी। 

#प्रियंका गांधी वाड्रा: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब चुनाव आए तब पता चला कि छुट्टा जानवरों से किसान परेशान हैं। उन्हें पांच साल तक कुछ पता नहीं चला। 

#डिंपल यादव: सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने शुक्रवार को कहा, सपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। जब सपा की सरकार बनेगी, ताे घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। 

#अनुराग ठाकुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नवाब मलिक की पैरवी करने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आतंकियों के तार  समाजवादियों से जुड़े हैं। नवाब मलिक जो आतंकियों से जमीन खरीदते हैं, अखिलेश उनके समर्थन में खड़े दिखाई दिए। जेल और बेल वाले उम्मीदवार भी उनकी सूची में थे। पिछले चुनाव में जो हॉफ सेंचुरी नहीं लगा पाए वह अब डबल सेंचुरी की बात कर रहे हैं। 

#सीटी रवि: भाजपा महासचिव सीटी रवि ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राकेश टिकैत भले बीजेपी के खिलाफ हों, लेकिन किसान बीजेपी के साथ हैं। रवि ने कहा कि यूपी में बीजेपी 300 सीटों पर जीत हासिल करेगी। 

#मायावती: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हम अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के लिए लड़ रहे। सर्व समाज के लोगों की हमारी पार्टी ने टिकट दिया। आज़ादी के बाद केंद्र और राज्यों में ज्यादातर कांग्रेस की सरकार रही। इन पार्टी की सरकार ने भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया। केंद्र और राज्यों से सत्ता से बाहर होने पर चुनाव आने पर कांग्रेस पार्टी दलित, आदिवासी की बात करती है। 

#राकेश टिकैत: किसान नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा कि जिस तरह से आज देश और प्रदेश का किसान परेशान है. उसे अपनी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिल रहा है, यह सब देखते हुए किसान सरकार के खिलाफ ही वोट करेगा। 

#जया बच्चन: सिराथू विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल के लिए प्रचार में उतरीं जया बच्चन ने शुक्रवार को अपने पति अमिताभ बच्चन के नाम पर भी वोट मांगा। जया ने खुद को यूपी की बड़ी बहू बताते हुए कहा कि अपने भैया का भी लाज रख लीजिएगा। उन्होंने अमिताभ का नाम लिए बिना कहा, ''गंगा किनारे वाला जो छोरा है उसका लाज तो आपको रखना होगा।'' जया बच्चन ने परिवारवाद के आरोपों को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपना परिवार ही त्याग दिया, वह क्या जानते हैं परिवार क्या होता है? 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: यह अमित शाह का बड़प्पन है, इसके लिए उन्हें थैंक्यू, पढ़े 23 फरवरी को यूपी चुनाव के सियासी तीर 

यह भी पढ़ें:बयान बाण: प्रकृति का नियम कमल फाल्गुन में नहीं खिलता, पढ़ें 19 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी बोल  

यह भी पढ़ें: बयान बाण: 4.5 साल छिपे रहे और अब बाहर आए, उन पर चलेगा बुलडोजर, पढ़ें 18 फरवरी को यूपी चुनाव में चले सियासी तीर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?