
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 7 चरणों में होनी है। पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवें चरण की वोटिंग 27 फरवरी, छठें चरण की 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी। इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत पश्चिम उत्तर प्रदेश से हो रही है। सभी राजनीतिक दल प्रचार अभियान में जुटे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से इस बार अभी वर्चुअल कैंपेनिंग हो रही है। सर्दी का सितम जारी है, मगर नेताओं के बयान रोज पर्याप्त सियासी गर्मी बढ़ा रहे हैं।
भाजपा ने अपनी केंद्रीय टीम के अलावा, दूसरे राज्यों की स्टार प्रचारक टीम को भी मैदान में उतारा है। आरएसएस, विहिप जैसे तमाम हिंदू संगठन पर्दे के पीछे से योगी सरकार के लिए कैंपेनिंग कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद संभाली हुई है। बीच-बीच में राहुल गांधी भी मोर्चा संभाल रहे हैं। समाजवादी पार्टी और गठबंधन की ओर से अखिलेश यादव फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं, जबकि बसपा से मायावती अभी खुलकर सामने नहीं आई हैं, मगर बड़े मुद्दों पर उनके बयान लगातार बाहर आ रहे हैं। राज्य में विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेता अपने बयानों के जरिए एक-दूसरे पर कैसे-कैसे बाण छोड़ रहे हैं, एशियानेट हिंदी इससे रोज आपको रूबरू कराएगा। रोज दस ऐसे चर्चित बयान जो यूपी की चुनावी सियासत में इस सर्दी के मौसम में भी गर्मी बढ़ा रहे हैं, वह रिपोर्ट में पढ़ने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: 'बाबा जी की ब्रेकिंग..रहेगा कानून का राज', पढ़ें 30 जनवरी को क्या हैं यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान
#योगी आदित्यनाथ: आगरा में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और इसके अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ हमला बोला। योगी ने कहा, सपा मतलब दंगा कराने वाली पार्टी। पिछले पांच साल की सरकार में मुजफ्फरनगर की तरह एक भी दंगा नहीं हुआ।
#अखिलेश यादव: मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से बतौर सपा प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा, ये नॉमिनेशन एक मिशन है, क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा। आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें.. नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी।
#मायावती: इकॉनामिक सर्वे 2022 की रिपोर्ट सामने आने और राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, माननीय राष्ट्रपति जी का बजट सत्र के पहले दिन संयुक्त संसद में अभिभाषण नई उम्मीदों के अभाव में भारत माता की संतानों को निराश करने वाला। पहले कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नाम पर छला और अब भाजपा सरकार में भी भारत माता के संतानों की घोर उपेक्षा व दुर्दशा लगातार जारी है।
#चंद्रशेखर: आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बोलते हुए कहा, मैं नहीं जानता मेरा नाम रावण किसने, कब और क्यों रखा। लेकिन नाम से नहीं बल्कि इंसान की प्रवृत्ति कहीं ज्यादा मायने रखती है। जरूरी नहीं, जिसका नाम योगी हो, उसकी प्रवृत्ति साधु-संत वाली होती हो।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: 'अबकी बार योगी आए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे', पढ़ें 29 जनवरी को क्या हैं यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान
#ओमप्रकाश राजभर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को दावा किया कि हमने भले ही समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है, लेकिन हमारी पार्टी उनके सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ेगी। हमारा उद्देश्य 14 विधायक बनवाकर अपनी पार्टी को मान्यता प्राप्त दल बनवाना है।
#बाला प्रसाद अवस्थी: सपा से भाजपा में आने वाले धौरहरा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने सोमवार को कहा, मैं पर्यटन पर गया था अब वापस आ गया हूं।
#अश्विनी कुमार चौबे: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को बनारस में एक प्रेस कांफ्रेंस में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, विपक्ष भले ही सपा के ऊपर दम ले रही है, मगर उसका भी दम टूट चुका है। ये खानदानवाद जिस तरह से सत्ता में आना चाहते हैं, ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाने का काम करेगी। जिन लोगों ने यूपी को अपना जागीर समझ रखा है, भाजपा ऐसी जागीर को तोड़ने का काम करेगी।
#अजय यादव: एटा के सपा नेता अजय यादव ने पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए रामगोपाल यादव पर जुबानी हमला बोला। अजय यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैंने उनका पैर छूने की कोशिश की तो उन्होंने लात मार दी। यह मेरा ही नहीं क्षेत्र के लोगों का भी अपमान है।
#केशव प्रसाद मौर्य: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को ट्वीट कर सपा पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, एक तरफ भाजपा है, जिसके पास विकास का स्पष्ट विजन है। साफ-सुथरा और ईमानदार तथा असरदार नेतृत्व है। दूसरी तरफ अहंकार से भरे, समाज को तोड़ने वाले किसी भी कीमत पर सत्ता पाने का सपना देख रहे हैं। ये हैं कौन, ये वही नकली समाजवादी हैं।
#रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया: एक सवाल के जवाब में राजा भैया ने कहा, मेरे ऊपर सबसे ज्यादा मुकदमे मायावती के शासन में हुए। ये सब जानते हैं। बहुत से मुकदमे में ट्रायल फेस करने के बाद बरी हुआ हूं। कुंडा में तब लिखे गए हर मुकदमे में मेरा नाम होता था। यही वजह है कि लोग मेरे ऊपर दर्ज मुकदमे को देखकर मुझे बाहुबली कहते हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।