Inside Story: मोदी योगी की योजनाएं जाति धर्म के मिथक को तोड़ेंगी!

पूर्वांचल में राजनीति की राजधानी कहे जाने वाले प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव का रंग अब चढ़ने लगा है। अधिकतर राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को जाति व धर्म के चश्मे से देख रही हैं। जबकि वोटर विकास और सुशासन के आधार पर वोट करने का मन बना चुके है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की पेंशन, आवास, आयुष्मान भारत, उज्जवला जैसी कई योजनाओं लोगों के जीवन में उजाला ला रही है।  

अनुज तिवारी
वाराणसी:
ठंड जाने के साथ ही पूर्वांचल का सियासी पारा भी गर्म होने लगा है। पूर्वांचल में राजनीति की राजधानी कहे जाने वाले प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव का रंग अब चढ़ने लगा है। अधिकतर राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को जाति व धर्म के चश्मे से देख रही हैं। जबकि वोटर विकास और सुशासन के आधार पर वोट करने का मन बना चुके है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की पेंशन, आवास, आयुष्मान भारत, उज्जवला जैसी कई योजनाओं लोगों के जीवन में उजाला ला रही है।  

2017 से 2022 तक उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने कई योजनाओं से लाभान्वित करके लोगों के लिए सहारा बनने का काम किया है। गंभीर बीमारी में मंहगा इलाज अब हर गरीब करा सकता है। आयुष्मान भारत के तहत प्रदेश की वर्तमान सरकार (2017-2022 ) में 343152 गोल्डन कार्ड धारक है। जिसमें 87168 लोगों ने उपचार कराया है। जबकि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारक 47354 और 1994 लोगों ने इलाज कराया है।

Latest Videos

सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1826 लोगों का घर बसाया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्रो में 46,072 लोगों को छत और 2,43,279 लोगों को शौचालय बनवाया है। 2,50,110 लोगों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देकर घरो में उजाला फ़ैलाया है। 6,00,383 लोग के राशन कार्ड धारक बने है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1,48,760 महिलाओं को गैस सिलेंडर देकर धुएं से छुटकारा दिलाया है। वहीं स्वयं सहायता समूह के 85,279 लोगों को लाभ पंहुचा कर आत्मनिर्भर बनाया है। मनरेगा में करीब 2 .673 लाख परिवार को लाभ मिला है। जिसमे 0.901 करोड़ सृजित मानव दिवस है।  
 
कई योजनाएं लोगों के जीवन को सरल और सुगम बना रही 
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कई योजनाएं लोगों के जीवन में रंग भर कर जीवन को सरल और सुगम बना रही है। वृद्धापेंशन लाभार्थी 86298 है, वृद्धावस्था पेंशन 400 रूपया प्रतिमाह से बढ़ा कर अब 1000 कर दिया गया है। पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन 59491 लोगों को जो 500 प्रतिमाह से बढ़ाकार 1000 प्रतिमाह हो गया है। दिव्यांग पेंशन के 23,907 लाभार्थी है, 300 प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 किया गया है। विद्यार्थियों को 106980 टैबलेट अथवा स्मार्ट फ़ोन दिया जाना है। जबकि 1720 लोगों को वितरित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: 262815 कृषकों को रू0 392.42 करोड़ की धनराशि वितरित हुई है।

इतने लाख लोग हुए योजनाओं से लाभान्वित
विगत साढ़े चार वर्षो में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (खादी ग्रामोद्योग ) कुल 320 लाभार्थियों को कुल 3879 लाख ऋण वितरित किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(उद्योग विभाग ) कुल 280 लाभार्थियों को कुल 3433.10 लाख ऋण वितरित किया गया। मुख्यमंत्री युवा रोजगार कुल 227 लाभार्थियों को कुल 2474.70 लाख ऋण वितरित किया गया। एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना कुल 191 लाभार्थियों को कुल 4117.20 लाख ऋण वितरित किया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कुल 33460 लाभार्थियों को 448-64 लाख से लाभान्वित कराया गया।

यूपी चुनाव: असदुद्दीन औवेसी का SP अध्यक्ष पर बड़ा आरोप, कहा- मुसलमानों के साथ बैठने से कतराते है अखिलेश यादव

UP Chuanv 2022: वाराणसी में यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों से PM मोदी ने की मुलाकात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News