यूपी चुनाव: सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प. बंगाल की CM पर बोला हमला, कहा- अखिलेश के गुंडाराज का समर्थन करने आईं ममता

Published : Feb 08, 2022, 11:37 AM ISTUpdated : Feb 08, 2022, 12:04 PM IST
यूपी चुनाव: सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प. बंगाल की CM पर बोला हमला, कहा- अखिलेश के गुंडाराज का समर्थन करने आईं ममता

सार

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव का समर्थन करने पर ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि  ममता बनर्जी बंगाल में एक गुंडाराज चला रही हैं और यहां पर अखिलेश यादव का जो गुंडाराज चला था वो उसका समर्थन करने आई हैं। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabh Election) पहले चरण से कुछ कदम दूर है लेकिन विपक्षी दल एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला पहले से भी तेज करता जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) ने ममता बनर्जी के राज्य में आने पर टिपण्णी करते हुए कहा कि गुंडाराज चलाने वाली ममता यहां अखिलेश के गुंडाराज का समर्थन करने आई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का समर्थन करने पर ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में एक गुंडाराज चला रही हैं और यहां पर अखिलेश यादव का जो गुंडाराज चला था वो उसका समर्थन करने आई हैं। उत्तर प्रदेश की जनता ने फैसला कर लिया है कि अखिलेश जी और उनकी पार्टी को पूरी तरह से कोल्ड स्टोरेज में डाल देंगे।

आपको बता दे कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी रविवार को अखिलेश यादव का समर्थन करने यूपी आयी हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज समाजवादी पार्टी के समर्थन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। ममता पहले ही अखिलेश यादव को समर्थन दे चुकी हैं। चुनाव में वह सपा के लिए प्रचार भी कर रहीं हैं। ममता बनर्जी के यूपी आते ही बीजेपी ने भी हमला बोला था। बीजेपी ने कहा कि यूपी वालों का अपमान करने वाली ममता और यूपी को दंगों की आग में झोंकने वाले अखिलेश में कोई फर्क नहीं है। वहां ममता जी खेला करती हैं और यहां अखिलेश के गुंडे। ममता आज वोट के लिए यूपी वालों को ठगने आई हैं। यूपी वालों बहुरूपियों से सावधान हो जाएं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: डिप्टी CM ने सपा-बसपा पर साधा निशाना, कहा- 'भर्तियों में भ्रष्टाचार, प्रतिभाओं के साथ अत्याचार'

यूपी चुनाव के पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन, प्रियंका गांधी रोड शो और जयंत चौधरी करेंगे जनसभा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!