यूपी चुनाव: "अपने कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव- टीवी के रुझानों पर नहीं, अपने बूथों पर डंटे रहकर दें ध्यान

समाजवादी पार्टी  ने अपने twitter हैंडल से ट्वीट कर अपने पार्टी के लोगों से अपील की कहा "सभी समाजवादी और सहयोगी दल के कार्यकर्ता, टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे।"

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पूर्ण होने के बाद आज 10 मार्च को मतगणना जारी है और विधानसभा की सीटों पर हार-जीत का सिलसिला लगातार चल रहा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अपने twitter हैंडल के जरिए लगातार व्टीट करके अपने कार्यकर्ताओं व सहयोगियों से अपील कर कहा कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न दें और अपने-अपने बूथों पर अंत तक डंटे रहें। समाजवादी पार्टी  ने अपने twitter हैंडल से ट्वीट कर अपने पार्टी के लोगों से अपील की कहा "सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से कि वे टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे। इस ट्वीट से सपा का उद्देश्य अपनी पार्टी के लोगों में हौसला बढ़ाने का है। जिससे पार्टी के लोग अपने-अपने बूथों पर स्थिर रहें और लोंगो की सक्रियता बनी रहे।    

सपा मुखिया ने भी किया ट्वीट 
"इसके पहले अखिलेश यादव ने भी अपने twitter हैंडल से ट्वीट किया था कि इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का। 
मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद!‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र  लेकर ही लौटें!"

Latest Videos

चुनाव आयोग के अनुसार
इसके साथ ही चुनाव आयोग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 392 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं। जिसमें भजपा 241 सीटों पर आगे चल रही है जबकि समाजवादी पार्टी 103 के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, राष्ट्रीय लोकदल 7, अपना दल (सोनेलाल) 9, बहुजन समाज पार्टी 05, निषाद पार्टी 5, कांग्रेस पार्टी 04, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 03, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक 02 तथा जनता दल यूनाइटेड एक सीट पर आगे है।

सपा ने चुनाव आयोग से की अपील 
इसके पहले भी समाजवादी पार्टी ने अपने twitter हैंडल से  चुनाव आयोग को लेकर ट्वीट किया था और उसमें लिखा था, उम्मीद है कि चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त स्पेशल ऑब्जर्वर डॉ रणवीर सिंह मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी बनाएंगे। जनता द्वारा दिए गए जनादेशों को सुरक्षित बनाएंगे। क्योंकि जिस तरह से सत्ताधारी दल के दबाव में UP के अधिकारी काम कर रहे हैं उससे निष्पक्ष, पारदर्शी मतगणना की उम्मीद कम है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल