समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जागरूक जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद! अगले तीन चरणों में सपा-गठबंधन सरकार को और भी सशक्त बनाने के लिए जनता वोट डालने के लिए जिस तरह उत्साहित है, वैसा उत्साह अब से पहले कभी नहीं देखा गया है। सबको शुक्रिया!
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान पूरा हो गया है। अब राजनीतिक दलों की नजर बाकी बचे तीन चरणों के चुनाव पर है। इसे जीतने के लिए सभी ने पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन इसके साथ ही समय के साथ नेताओं की जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की जनता को धन्यवाद करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि चौथे चरण में ही सपा-गठबंधन की सरकार को साकार करने वाली उप्र की जागरूक जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद! अगले तीन चरणों में सपा-गठबंधन सरकार को और भी सशक्त बनाने के लिए जनता वोट डालने के लिए जिस तरह उत्साहित है, वैसा उत्साह अब से पहले कभी नहीं देखा गया है। सबको शुक्रिया! #भाजपा_ख़त्म
भाजपा वाले ठंडे पड़ गए
बता दे कि गुरुवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री जो कह रहे थे, गर्मी निकाल देंगे वो खुद ठंडे पड़ गए हैं। पहले, दूसरे, तीसरे चरण में वोट पड़ा है और अभी चौथे चरण में वोट पड़ा है। जिसके बाद से बीजेपी के लोग ठंडे पड़ गए।
कुंडा के लोगों को देख लेगें तो उनकी भाप निकाल जाएंगी। जो लोग गर्मी निकालने की बात कह रहे है। मैं अपने नौजवानों से कह रहा हूं कि सपा सरकार बनेगी तो फौज, पुलिस में नौकरी निकालेंगे। 11 लाख सरकारी नौकरियों को भरने का काम नौजवानों को देने का काम करेंगे। आपको पता लग गया होगा कि सपा सरकार बनने वाली है। जबसे जनता ने बीजेपी की खड़ी की है खटिया, तबसे बयान आ रहे हैं घटिया।
भाषण सुनकर जनता हुई लोटपोट
सपा मुखिया आगे कहते है कि बाबा मुख्यमंत्री कह रहे है कि बहुत सारे लैपटॉप बांट दिए है। स्मार्टफोन बाबा मुख्यमंत्री ने दिए है और अभी सुना होगा एक बीजेपी के नेता का भाषण, जो लैपटॉप देने की बात कह रहे थे। उनका भाषण सुनकर जनता लोटपोट हो गई है। उन्होंने कहा इंटर पास करके जो 12वीं पास कर लेंगे उनको लैपटॉप देंगे। अरे शुक्र है, उन्होंने यह नहीं कहा कि जो इंटर पास करने के बाद 10वें में एडमीशन ले लेंगे उन्हें लैपटॉप देगें।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।