यूपी चुनाव: अमित शाह का चैलेंज अखिलेश यादव ने किया स्वीकार, ट्वीट कर कहा, 'हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं'

उत्तर प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी तेज होती जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने शाह का चैलेंज स्वीकार करने का भी ऐलान किया। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को लेकर सभी दल के नेता अलग-अलग विधानसभा सीट में प्रचार करने पहुंच रहे हैं। सभी नेता अपनी पार्टियों के प्रचार के लिए पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतर चुके है। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किया था। उन्हीं के बयान पर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने शाह का चैलेंज स्वीकार करने का भी ऐलान कर दिया है। दरअसल उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं… सच को तैयारी की ज़रूरत नहीं पड़ती…वो जगह बताएं, समय बताएं!' 

शनिवार को विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर में डोर-टू-डोर जनसंपर्क के साथ मतदाता संवाद कार्यक्रम भी किया। वहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था, अखिलेश यादव को लाज नहीं आती। हिम्मत हो तो अपने समय के आंकड़े लेकर प्रेस वार्ता करें। योगी सरकार में लूट हत्या बलात्कार के मामलों में कमी आई है। शाह ने कहा था कि सपा पार्टी आती थी तो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे। आज भाजपा के पांच साल हो गए, न जाति की बात है, न परिवार वाद की बात है, न गुंडे, माफिया, तुष्टिकरण की बात है। भाजपा के शासन में सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा और विकास की बात है।'

आपको बता दे कि राज्य में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। जिसकी शुरूआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा। वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk