यूपी चुनाव: एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले को लेकर BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत, अनुराग ठाकुर ने जाकर दी अर्जी

Published : Feb 16, 2022, 03:39 PM ISTUpdated : Feb 16, 2022, 04:55 PM IST
यूपी चुनाव: एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले को लेकर BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत, अनुराग ठाकुर ने जाकर दी अर्जी

सार

करहल में केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर लखनऊ में चुनाव आयोग के कार्यालय पर शिकायत दर्ज़ कराई।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव का दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। राजनीतिक दल अगले चरणों में चुनाव प्रसार के लिए जोरो-शोरो से लगे हुए है। इसी बीच करहल में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर मंगलवार की शाम को हमला हुआ था। जिसको लेकर भाजपा ने कदम उठा लिया है। बघेल के काफिले पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर लखनऊ में चुनाव आयोग के कार्यालय पर शिकायत दर्ज़ कराई।

चुनाव आयोग से करी ये मांग
अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग में आना पड़ा क्योंकि यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण के बाद अखिलेश के पसीने छूटने लगे। उनके कार्यकर्ता और गुंडे हिंसा भड़का रहे हैं। 14 फरवरी को बीजेपी सांसद और यूपी महिला मोर्चा प्रमुख गीता शाक्य पर हमला दिखाता है कि सपा महिलाओं के खिलाफ हिंसा करती है। इसके बाद सपा के गुंडों ने 15 फरवरी को मैनपुरी में करहल से भाजपा उम्मीदवार और राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल पर हमला किया। हर मैनपुरी चुनाव में सपा के गुंडे ऐसा करते हैं। हमने सख्त कार्रवाई की मांग की है, हर मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे और मतदान से एक दिन पहले फ्लैग मार्च, अर्धसैनिक बल की तैनाती के साथ मतदान हो।

केशव ने अखिलेश यादव को ठहराया जिम्मेदार
बता दे कि इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह पर हमले को लेकर सपा पर निशाना साधा है। केशव मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'अखिलेश यादव जी चुनाव में हार के डर से आपने अपने पालतू गुंडों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो। आपने हमला नहीं अपनी पराजय सुनिश्चित की है। क्या यही नई सपा है जो आपके ख़िलाफ़ चुनाव लड़े उस पर हमला कराओगे।'

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर निशाना साधते हुए यह भी कहा था कि दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, 'मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केन्दीय मंत्री प्रोफ़ेसर SP सिंह बघेल के क़ाफ़िले पर सपाई गुंडों द्वारा हमला करना, असली चरित्र दिखाया है, कल ही भाजपा सांसद श्रीमती गीता शाक्य पर भी हमला किया गया था दोनों घटनाओं के दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।'

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी। 

Inside Story: सपा प्रत्याशी ने BJP के पूर्व केन्द्रीय मंत्री से लिया आशीर्वाद, मिलने पर दी जीत की बधाइयां

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र