
शामली: उत्तर प्रदेश में बहुमत पा चुकी भाजपा का शामली जिले में सूपड़ा साफ हो गया है। शामली की कैराना विधानसभा सीट पर सपा के नाहिद हसन ने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा की मृगांका सिंह को 28 हजार से भी ज्यादा मतों से करारी मात दी है। यहां पर पलायन के मुद्दे को मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जोरदार तरीके से उठाया गया था लेकिन जनता ने यहां इस मुद्दे को खारिज करते हुए नाहिद हसन की जीत पर मुहर लगा दी नाहिद हसन वर्तमान में गैंगस्टर के मामले में मुजफ्फरनगर की जेल में बंद है।
पलायन के मुद्दे का किया गया प्रचार
आपको बता दें कि कैराना सीट के सपा प्रत्यशी नाहिद हसन ने पहले राउंड से ही बढ़त बनानी शुरू कर दी थी लेकिन सातवें आठवें राउंड तक आते-आते भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह करीब 8000 वोटों से आगे हो गई थी। लेकिन इसके बाद यह अंतर लगातार कम होता रहा और आखिरी राउंड तक आते-आते 28,284 वोट से हरा दिया। क्योंकि सारे चुनाव प्रचार की कमान नाहिद हसन की छोटी बहन इकरा हसन संभाले हुए थी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह जीत जनता की जीत है तथा जनता ने जो सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा पलायन के मुद्दे को लेकर भ्रामक प्रचार किया गया उसको झुठलाकर विकास कार्यों पर मोहर लगाई है।
थानाभवन विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर में राष्ट्रीय लोक दल के अशरफ अली खान ने भाजपा सरकार में गन्ना में मंत्री सुरेश राणा को 10 हजार से अधिक मतों से पराजित किया। अशरफ अली ने इस जीत की वजह गन्ना मंत्री द्वारा किसानों की उपेक्षा तथा संप्रदायिक ताकतों के विरुद्ध सभी जाति और धर्म के लोगों की जीत बताया। और उन्होंने इस जीत का श्रेय राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी अपने कार्यकर्ताओं को दिया उन्होंने कहा कि यह जीत आम जनता की जीत है क्योंकि जनता दिन रात मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती रही है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के वह क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे। आपको बता दें कांटे की टक्कर में रालोद के अशरफ अली को 1,03751 तथा भाजपा के प्रत्याशी गन्ना मंत्री सुरेश राणा को 92841 वोट मिले। इस दौरान जीत को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।