यूपी चुनाव: सातवें चरण के मतदान के बीच बसपा का संकल्प, मायावती बोलीं- बातें कम व काम अधिक

मायावती ने कहा कि बीएसपी का यूपी में पिछले चारों शासनकाल की बातें कम व काम अधिक का बेहतरीन रिकार्ड प्रत्यक्ष प्रमाणों के साथ जनता के सामने है। इसीलिए सर्वसमाज से अपील है कि हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है के संकल्प के साथ बेहतर यूपी बनाने का ईमानदार प्रयास जारी रखें।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) में अंतिम चरण का मतदान जारी है। शाह छह बजे के बाद सभी को 10 मार्च का बेसब्री से इंतजार होगा। लेकिन आखिरी पड़ाव में पहुंचकर भी नेताओं का एक-दूसरे पर हमला करने का सिलसिला थमने के नाम ही नहीं ले रहा। इसी कड़ी में बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने ट्वीट कर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए लोगों से वोट की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिेए लोगों से अपील कर विपक्ष पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि बीएसपी का यूपी में पिछले चारों शासनकाल की बातें कम व काम अधिक का बेहतरीन रिकार्ड प्रत्यक्ष प्रमाणों के साथ जनता के सामने है। इसीलिए सर्वसमाज से अपील है कि हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है के संकल्प के साथ बेहतर यूपी बनाने का ईमानदार प्रयास जारी रखें।

जनता के वोट की ताकत से छलावा से हो मुक्त
मायावती आगे विपक्ष पर हमला करते हुए कहती है कि यूपी में पूर्वांचल के 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीट पर आज 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में वोटरों की भारी भागीदारी जरूरी ताकि आपके वोट की ताकत से छलावा व वादाखिलाफी आदि से मुक्त जनहित व जनकल्याण को समर्पित आपकी आजमाई हुई बीएसपी सरकार यहां बन सके, जिसमें ही सबका हित सुरक्षित।

सपा भाजपा पर बेवजह भरोसा, बीएसपी पर उचित भरोसा
मायावती इतने में ही नहीं रूकी वो आग कहती है कि जातिवादी, साम्प्रदायिक, संकीर्ण, द्वेषपूर्ण व अहंकारी सोच से काम करने वाली सरकार से मुक्ति मिल सके। जिसकी चक्की में यूपी की जनता पिछले 10 वर्षों से पिस रही है तथा अच्छे दिन के इंतजार में कभी सपा तो कभी भाजपा पर बेवजह भरोसा करती रही है। केवल बीएसपी पर ही भरोसा उचित।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मतदाताओं से की अपील, कहा-गुंडों से मुक्ति के लिए घर से निकलकर करें मतदान

यूपी चुनाव: मतदान करने पहुंचे मंत्री रविंद्र जायसवाल अधिकारी पर भड़के, कहा- अफसर ने जानबूझकर की बदमाशी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस