यूपी चुनाव: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ने कहा- आज शाम को अखिलेश और उनके माफिया-गुंडों की आधी हेकड़ी निकल जाएगी

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज शाम को ही अखिलेश और उनके माफिया-गुंडों, जातिवादी कुनबे की आधी हेकड़ी निकल जाएगी। अखिलेश एक्जिट पोल में ही देख लेना। सपा हवा में हैं और हम जमीन पर।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। लेकिन नेताओं का विपक्षी दलों पर निशाना साधने का प्रयास समाप्त नहीं हुआ है। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज शाम को ही अखिलेश और उनके माफिया-गुंडों, जातिवादी कुनबे की आधी हेकड़ी निकल जाएगी। अखिलेश एक्जिट पोल में ही देख लेना। सपा हवा में हैं और हम जमीन पर। पूर्वांचल भाजपा की विजय को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए वोट कर रहा है।

बता दे कि कैबिनेट मंत्री इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला कर चुके है। दरअसल उन्होंने ट्विटर में ही समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पार्टी को लेकर कहा था कि रस्सी जल गयी लेकिन ऐंठन नहीं गई! 10 मार्च के बाद बची-खुची गर्मी भी शान्त हो जायेगी। पूर्वांचल इन नफरती सोच वाले लोगों को करारा जवाब देने के लिए कमर कस चुका है। पूर्वांचल के देवतुल्य मतदाताओं से इन गीदड़ भभकियों और धमकियों का जवाब अपने वोट की ताकत से देने का आवाहन करता हूं।

सोशल मीडिया के जरिए साध रहे विपक्षी दलों पर निशाना
यूपी की सत्ता में आने के लिए पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी-2 ताकत झोंकी तो वहीं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी रहा। उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के लिए प्रचार प्रसार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इसके साथ ही नेताओं ने जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान, रोड शो या रैलियों में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बंद भी नहीं किया। आखिरी चरण के मतदान में कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं लेकिन पार्टी के नेता अभी भी विपक्षी दलों पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहे है। फर्क इतना है कि किसी जनसभा या रैली में नहीं बल्कि सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।

इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में सोमवार को नौ जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 75 महिलाओं समेत 613 प्रत्याशी मैदान में हैं। सातवें चरण के मतदान में कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) और बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले जाएंगे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: काशी में पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने मतदान कर लोगों से की अपील, कहा- हर वोट के हैं मायने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो