उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण समाप्त हो चुका है। जिसके बाद से राजनीतिक दल अन्य चरणों के प्रचार प्रसार में जोरो-शोरो से लग चुके है। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कन्नौज, कासगंज और फिरोजाबाद में तीन बड़ी रैलियां करेंगे।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण सोमवार को खत्म हो चुका है। जिसके बाद से दिग्गज नेता आने वाले चरणों के लिए तैयारी जोरो-शोरो से करने लगे है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को जनसभा के साथ रैलियां करेंगे।
सीएम योगी की तीन बड़ी रैलियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कन्नौज, कासगंज और फिरोजाबाद में तीन बड़ी रैलियां करेंगे। कासगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा तीर्थनगरी सोरोंजी के मेला मार्गशीर्ष ग्राउंड में होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री फिरोजाबाद के सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वह सिरसागंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर एक बजे टूंडला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर के समर्थन में आरआरएम इंटर कॉलेज बछगांव के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
अमित शाह करेंगे जनसभा को संबोधित
मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी बरनाहल और किशनी क्षेत्र में जनसभा करेंगे। उनके आगमन को लेकर सारी तैयारियां सोमवार से शुरू हो चुकी थी। पार्टी पदाधिकारी जहां तैयारियों में जुटे रहे तो वहीं पुलिस प्रशासन सुरक्षा के इंतजामों में लगा रहा।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।