यूपी चुनाव: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- BJP सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सिस्टम में किया बदलाव

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को चंदौली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो सारी राजनीतिक पार्टियां भ्रष्टाचार की बाते करती है। लेकिन आज तक कोई अंकुश नहीं लगा पाया। अगर भ्रष्टाचार को रोकना है तो सिस्टम में बदलाव लाना होगा और ये काम हमारी सरकार ने किया है।

चंदौली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) के छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए सियासी दिग्गज मैदान में हैं। राज्य में कल यानी तीन मार्च को मतदान होना है। पार्टी के नेता आखिरी चरण के लिए प्रचार प्रसार में लग चुके है। इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को चंदौली के बबूरी जूनियर हाई स्कूल दीन दयाल नगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो सारी राजनीतिक पार्टियां भ्रष्टाचार की बाते करती है। लेकिन आज तक कोई अंकुश नहीं लगा पाया। अगर भ्रष्टाचार को रोकना है तो सिस्टम में बदलाव लाना होगा और ये काम हमारी सरकार ने किया है।

उत्तर प्रदेश में होगी ट्रिपल इंजन सरकार
रक्षामंत्री आगे कहते है कि उत्तर प्रदेश में हमारे पास ट्रिपल इंजन वाली सरकार होगी - पीएम मोदीजी के दृष्टिकोण, सीएम योगीजी के मिशन और लोगों की भागीदारी के साथ। उत्तर प्रदेश का मतदाता एक नया इतिहास लिखने जा रहा है। पिछले 30-40 साल बाद पहली बार एक ही राजनीतिक पार्टी की दोबारा सरकार बनने जा रही है। और नए भारत के निर्माण में यह एक ऐतिहासिक कदम होगा। यदि आप भाजपा सरकार को फिर से सत्ता में वोट देते हैं, तो योगी आदित्यनाथ की सरकार आपको होली और दीपावली पर एक गैस सिलेंडर मुफ्त देगी। पिछले 30-40 साल बाद पहली बार एक ही राजनीतिक पार्टी की दोबारा सरकार बनने जा रही है। और नए भारत के निर्माण में यह एक ऐतिहासिक कदम होगा। 

Latest Videos

सपा, बसपा, कांग्रेस पर कसा तंज
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि घर में लक्ष्मी कभी हाथी पर बैठ कर नहीं आती है और न ही साइकिल चलाकर आती हैं, लक्ष्मी हाथ हिला कर हेलो हॉय कह कर भी नहीं आती है। लक्ष्मी जब भी आती है, तो कमल के फूल पर बैठकर आती हैं। राजनाथ आगे कहते है कि योगी ने मुझसे भी बेहतर सरकार चलाई है। कानून और व्यवस्था के मोर्च पर जो कामयाबी उन्होंने हासिल की है, वह अद्भुत है। समाजवादी पार्टी का शासनकाल भी आप लोगों ने देखा है गुंडे, बदमाशों के हौसले बुलंद रहा करते थे। माफियाओं के कहने पर अधिकारियों की ट्रॉसफर पोस्टिंग होती थी। ट्रांसफर पोस्टिंग एक उद्योग बन गया था। लेकिन कोई नहीं कह सकता कि किसी माफिया अथवा बदमाश के कहने पर योगी के शासनकाल में किसी अधिकारी का ट्रॉसफर व पोस्टिंग हुआ हो। 

किसी राज्य का विकास करना चाहते है तो चुस्त दुरूस्त कानून व्यवस्था होनी चाहिए जिसे योगी ने बनाया। यूपी एक बिमारू राज्य के रूप में जाना जाता था।वर्ष 2017 में अर्थव्यवस्था 11 लाख करोड़ थी, जो पांच सालों में बढ़ कर 21 लाख करोड़ हो गई। देश में यूपी की अर्थव्यवस्था दूसरे नंबर पर पहुंच गई। यही नया भारत है। यूपी की गणना पहले बीमारु प्रदेश में होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। विकास के पैमाने पर उत्तर प्रदेश काफी आगे बढ़ा है। 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गए। 

भाजपा की नीतियों को समझाया
राजनाथ सिंह कहते है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने लाचारगी जताते हुए कहा था कि विकास के लिए 100 पैसे भेजते है, तो सिर्फ 15 पैसे पहुंच पाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भष्ट्राचार की व्यवस्था को खत्म कर दिया और अब लाभार्थियों के खाते में सीधे रकम पहुंचती है। उन्होंने कहा कि 100 सालों में कभी कोरोना जैसी महामारी नहीं आई थी। कोरोना टीका भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाया और 90 प्रतिशत लोगों को लग भी चुका है। जबकि ऐसी सुविधा अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन आदि देशों में भी नहीं है। भारत ने दूसरे देशों को भी वैक्सीन दिया। 

उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार नहीं, ट्रिपल इंजन की सरकार चलेगी। मोदी का विजन, योगी का मिशन और जनता का पार्टिसिपेशन होगा। इससे उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। आयुष्मान कार्ड और एक घर नल, नल में जल योजना की खासियत बताई। पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में कहा कि किसान को साल में छह हजार रुपये खाते में भेजा जाता है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

यूपी चुनाव: मिर्जापुर में बोले राजनाथ सिंह- बनने जा रहा इतिहास, BJP लगातार दोबारा बनाने जा रही सरकार

 

यूपी में गुटखा कारोबारी के 10 से अधिक ठिकानों पर IT की रेड जारी

UP Chunav 2022: जौनपुर में बोले अखिलेश यादव- सरकार बनी तो 24 घंटे बिजली, किसानों को सिंचाई फ्री

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा