यूपी चुनाव: वाराणसी में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह- भाजपा सरकार में शुरू हुआ विकास का नया अध्याय

वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमलावर राजनाथ सिंह ने संबोधन के दौरान कहा कि 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के साथ 2017 के विधानसभा चुनाव से वाराणसी में विकास का नया अध्याय शुरू हुआ। भाजपा सरकार आते ही राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में विकास हुआ है।

वाराणसी: यूपी चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है। अब राजनीतिक दलों की नजर बाकी बचे तीन चरणों के चुनाव पर है। इसे जीतने के लिए सभी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमलावर राजनाथ सिंह ने संबोधन के दौरान कहा कि 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के साथ 2017 के विधानसभा चुनाव से वाराणसी में विकास का नया अध्याय शुरू हुआ। पक्की सड़कें, हर घर नल-जल, पक्का मकान, माताओं-बहनों को धुएं से निजात दिलाती हर घर में उज्जवला योजना, कम दर पर बिजली, माह में दो बार मुफ्त में राशन आदि सुविधाएं मुहैया कराई गईं। भाजपा सरकार आते ही राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में विकास हुआ है।

राजनाथ सिंह आगे कहते है कि उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनी तो हर साल होली और दीवाली पर गरीबों को मुफ्त में एक-एक रसोई गैस सिलिंडर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हर वर्ग और समाज को साथ लेकर चलने वाली भाजपा ने इस चुनाव में जो घोषणापत्र जारी किया है, उसका अक्षरशः पालन होगा। हर वादे को निभाया जाएगा। सेवापुरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नील रतन पटेल उर्फ नीलू के समर्थन में पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट अपील की। रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू- कश्मीर से  धारा 370 हटने की कल्पना किसी पार्टी ने नहीं की थी। पूर्ण बहुमत से सरकार आपने बनाई तो हमने जम्मू कश्मीर में 370 धारा को हटवा दिया। आतंकवाद का सफाया किया। पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक भी किया गया।  

Latest Videos

सपा पर साधा निशाना
राजनाथ सिंह ने वाराणसी के कपसेठी स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के मैदान में कहा कि सपा का समाजवाद से कोई लेना-देना ही नहीं है। सपाई कभी बसपा तो कभी कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ते हैं। जाति और धर्म आधारित समीकरण देख कर कहते हैं कि हम जीत रहे हैं और फिर मुंह की खाते हैं। क्या कारण है कि जब-जब सपा की सरकार आती है तो गुंडे-बदमाश हावी हो जाते हैं। सरकारी अधिकारियों के साथ खुलेआम बदसलूकी की जाती है। हर जगह अराजकता का बोलबाला हो जाता है। क्या ऐसा अराजक माहौल बनाने वालों के पक्ष में आपका वोट जाना चाहिए?

सच्चे अर्थों में PM नरेंद्र मोदी ही समाजवादी
समाजवादी तो वह होता है जो जनता को भय और भूख से मुक्ति दिलाए। सच्चे अर्थों में PM नरेंद्र मोदी ही समाजवादी है। विकास की पहली जरूरत कानून व्यवस्था का चुस्त-दुरुस्त होना होता है। उस कसौटी पर CM योगी आदित्यनाथ की सरकार खरी उतरी है और यूपी में गुंडे-माफिया जेल में हैं। काली कमाई से बनी माफियाओं की कोठियां बुलडोजर से ध्वस्त की गई। माफिया के कब्जे वाली उन जगहों पर अब गरीबों के रहने के लिए घर बनेंगे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

Russia Ukraine crisis पर वाराणसी में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह- भारत चाहता है न पैदा हो युद्ध की स्थिति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट