ददरौल सीट से भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने अपील करते हुए कहा कि उनको रिकॉर्ड अंतर से जीत दिलाएं। तभी मुझे सम्मान मिलेगा, अन्यथा लोग कहेंगे कि मुझे शामिल करने का क्या फायदा।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को लेकर सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी का प्रचार करने में लगे हुए है। सभी पार्टियां 2022 के चुनाव को जीतने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगी हुई है। इसी क्रम को जारी रखते हुए यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस (Congress) छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन सोमवार को शाहजहांपुर में एक जनसभा में भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर उन्होंने भाजपा उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह को जिताने की लोगों से अपील करी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इन्हें जिताएं नहीं तो मैं शक्ल दिखाने लायक नहीं रहूंगा। लोग कहेंगे कि मुझे शामिल करने का क्या फायदा।
यहां पर उनके मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में वोट मांगने के जितिन प्रसाद के तरीके की काफी चर्ची हो रही है। जितिन प्रसाद ने कहा कि मानवेंद्र सिंह जितेंगे तो हमारा भी सम्मान होगा। वरना हम भी शक्ल दिखाने लायक नहीं होंगे। अगर मैं फायदा नहीं पहुंचा सकता हूं तो मैं पद भी नहीं चाहता। साथ ही उन्होंने आगे कहा था कि मुझे जो कुछ भी मिला है आपके दम पर मिला है। आपके विश्वास पर ही आगे बढ़ रहा हूं। लामबंद हो जाइए। कोई आए या न आए। पूछे या न पूछे। छोडि़ए अपने निजी स्वार्थों की बात। बड़े लक्ष्य की ओर आगे बढ़िए।
आपको बता दे कि चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत 10 फरवरी से होनी है। सात चरणों में चुनाव होने के बाद परिणाम 10 मार्च को सामने आएंगे। 2022 का विधानसभा चुनाव देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री का आमना-सामना भी होगा।