यूपी चुनाव : अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- बाबा सरकार में महामाफ़िया राज है

Published : Feb 01, 2022, 04:08 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 05:11 PM IST
यूपी चुनाव : अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- बाबा सरकार में महामाफ़िया राज है

सार

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कई मुद्दों को उठाते हुए भाजपा सरकार को झूठा बताया है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को लेकर नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है। राजनीतिक दल सोशल मीडिया, प्रेस वार्ता, जनसभा को संबोधित करते समय विपक्षी दलों को साधने में नही चूक रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi Government)पर हमला किया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कई मुद्दों को उठाते हुए भाजपा सरकार को झूठा बताया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'बाबा सरकार में ‘महामाफ़िया राज’ है। लखीमपुर के किसानों की हत्या, हाथरस की बेटी के साथ हुई अमानवीयता,गोरखपुर हत्याकांड, इनामी अपराधी का खेलना सरेआम, फ़रार पुलिस कप्तान व अन्य जघन्य कांड जनता भूल नहीं सकती…झूठ बोलने की भी एक हद होती है! भाजपा में जो जितना बड़ा उतना बड़ा उसका झूठ।'

इस ट्वीट के कुछ समय बाद सपा प्रमुख अखिलेश यावद ने  BJP के बजट को साधते हुए कहा, 'काम-कारोबार सब हुआ चौपट…ऐतिहासिक मंदी,लाखों की नौकरी कर गयी चट…आम जनता की आमदनी गयी घट…बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा निकली सारी बचत…अब लोगों की जेब काटने के लिए आया भाजपा का एक और बजट…उप्र से भाजपा के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है! यूपी कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा।'

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमला करती हुए नजर आ रही है। इससे पहले भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी, सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रिमो मायावती, ओमप्रकाश राजभर आदि सभी छोटे-बड़े राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। 

आपको बता दे कि हाल ही में यूपी चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में उन्नाव बांगरमऊ, लखनऊ, रायबरेली बछरावां, सुल्तानपुर इसौली, बांदा बबेरू से प्रत्याशियों का ऐलान किया है। पार्टी ने उन्नाव बांगरमऊ से मुन्ना अल्वी, लखनऊ बक्शी का तालाब से गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ पूर्व से अनुरोग भदौरिया, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा, लखनऊ कैंट से राजू गांधी, रायबरेली बछरावां से श्याम सुंदर भारती, सुल्तानपुर इसौली से ताहिर खान, बांदा बबेरू से विशम्भर यादव को टिकट दिया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Cough Syrup Case : कौन है स्कैंडल का असली किंग, काशी से रांची तक मचा हड़कंप
कफ सिरप केस में व्यापारियों को कोर्ट की शरण, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा