यूपी चुनाव: केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- कमल के फूल का बटन दबाकर, टीका लगाने का करें काम

केशव प्रसाद मौर्य जौनपुर की सदर विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करने पुहंचे। यहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब देश के वैज्ञानिकों ने टीका तैयार किया। तो अखिलेश कहते थे, यह कोरोना टीका नहीं है भाजपा का टीका है। इसलिए अखिलेश यादव ने टीका नहीं लगवाया। उन्होंने कहा कि मैं आपको जिम्मेदारी सौपना चाहता हूं और वह यह कि 7 मार्च को कमल के फूल का बटन दबाकर अखिलेश यादव को टीका लगा देना।

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2022 11:38 AM IST

जौनपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के सातवें चरण के प्रचार प्रसार को थमने में कुछ समय शेष रह गया है। लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहते हैं। विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए सभी पार्टियों ने जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जौनपुर की सदर विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करने पुहंचे। यहां पर उन्होंने प्रत्याशी गिरीश यादव के लिए वोट की अपील के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब देश के वैज्ञानिकों ने टीका तैयार किया। तो अखिलेश कहते थे, यह कोरोना टीका नहीं है भाजपा का टीका है। इसलिए अखिलेश यादव ने टीका नहीं लगवाया। वहां की जनता को जिम्मेदारी सौपते हुए कहा कि आप जहां रहते हो वहीं टीका लगाना सैफई नहीं जाना पड़ेगा। बस 7 मार्च को कमल के फूल का बटन दबाकर अखिलेश यादव को टीका लगा देना।

जनता से किया वादा- हमेशा खुले रहेगा दरवाजा
केशव कहते है कि गिरीश यादव को जिताने नहीं विपक्ष पर जितने खड़े है उनकी जमानत जब्त कराने आया हूं। वोट के रुप में कर्ज मांगने आया हूं, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। 6 बजे बाद प्रचार बंद हो जाएगा। और मैं आपसे वादा करता हूं कि कोई भी काम पड़े तो केशव प्रसाद का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा ब्याज के साथ विकास का कार्य करूंगा। जौनपुर जिले को कमल की फूल की तरह खिलाने का काम भी 2017 के बाद किया है। लेकिन जितना किया है वो तो झांकी है, पूरी पिक्चर बाकी है 10 मार्च के बाद फिर से शुरू होगी।

सपा, बसपा, कांग्रेस पर जमकर बरसे केशव 
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कहते है कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया। 2014 से नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई, 2017 में योगी की सरकार बनाई। अगर डबल इंजन सरकार के माध्यम से आपके जीवन में परिवर्तन, खुशहाली, गुंडागर्दी कम हुई, गरीब का हक उसतक पहुंचा हो, नौजवानों को बिना भ्रष्टाचार से नौकरी मिली हो तो 2022 में भारतीय जनता पार्टी का फूल खिला दीजिए। इन 48 घंटों को कमल का फूल खिलाने में लगा दीजिए।

केशव समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए बोले कि मेरे बहुत सारे ज्योतिषों से भी संबंध है। समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की कुंडली का पता लगवाया है, 25 साल तक सपा का सत्ता में आने का योग नहीं बनता है। चारों तरफ फूल की आंधी छाई हुई है। इस आंधी से गुंडे, अपराधी बौखलाएं है, गरीब आदमी खुशी से झूम रहा है। खजाना उनके लिए खोल दिया गया है। 2017 से पहले बिजली आती नहीं थी, भाजपा सरकार में जाती नहीं हैं। सपा, बसपा, कांग्रेस का फर्क दिखा रहा हूं। ट्रॉसफर खराब होने पर बिना पैसे दिए बनता नहीं था। 10 मार्च के बाद 2017 से दोगुना पैसा लगाकर, यहां का विकास किया जाएगा। 

UP Chunav 2022: केशव बोले- मुख्तार के बेटे अब्बास को उलटा लटका के सीधा करने का काम करेगी सरकार

UP Chunav 2022: गाजीपुर में ओपी राजभर बोले- अखिलेश के रोड शो में दिखे असली बनारसी

Read more Articles on
Share this article
click me!