यूपी चुनाव: नड्डा, सीएम योगी समेत कई अन्य बड़े नेता करेंगे आज चुनावी जनसभा, मतदाताओं को साधने का करेंगे प्रयास

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार थम चुका है। लेकिन सभी राजनीतिक दलों के नेता शनिवार को अन्य चरणों के मतदाताओं को साधने के लिए कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के तीसरे चरण में कुछ घंटे ही शेष रह गए है। प्रदेश में कल यानी 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है। इस चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण के लिए प्रचार थम चुका है। लेकिन सभी राजनीतिक दलों के नेता अन्य चरणों के लिए चुनावी रैलियां, जनसभाएं करने में जोरो-शोरो से लगे हुए है। शनिवार को प्रदेश में जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई अन्य नेता जनसभाएं या चुनावी रैलियां करेंगे।

लखीमपुर खीरी में आज सपा की रैली
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को जीआईसी मैदान में सपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को सुबह 10 बजे संबोधित करेंगे। इसके अलावा लखनऊ में "समाजवादी विजय यात्रा" को निकाला जाएगा। जो हजरतगंज जीपीओ से शुरू होगी उसके बाद लालबाग चौराहे से नूरमंजिल, कैसरबाग चौराहा, नसीराबाद, अमीनाबाद चौराहा, होते हुए, मौलवीगंज, रकाबगंज चौराहा, नादान महल रोड, नक्खास मार्केट, चरक चौराहा, चौक चौराहा, से घंटा घर पर समापन होगा। इसके अलावा 20 फरवरी को धौरहरा क्षेत्र में सिसैसा चौराहा पर 11.15 बजे सपा के स्टार प्रचारक स्वामी प्रसाद मौर्या, संजय चौहान व राजपाल कश्यप जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 12 बजे निघासन के महात्मा बुद्ध डिग्री कालेज और 1.15 बजे जंगबहादुरगंज के जसमंडी चारागाह में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

Latest Videos

जेपी नड्डा आज यूपी में तीन बड़ी जनसभा करेंगे
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश में तीन बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले सुल्तानपुर में दोपहर 12:35 बजे जनसभा करेंगे। इसके बाद अमेठी के गौरीगंज और फिर अमेठी विधानसभा में नड्डा की रैली होगी। नड्डा सुबह 12 बजे खुर्शीद क्लब का मैदान, सुलतानपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 01:50 बजे रणन्जय इंटर कालेज खेल का मैदान, गौरीगंज, अमेठी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सायं 04:00 बजे आरआरएसआईएमटी परिसर, मुंशीगंज, अमेठी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तदोपरान्त रात्रि 08:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में संगठनात्मक बैठक करेंगे।

स्वतंत्र देव सिंह आज करेंगे जनसभाओं को संबोधित
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 19 फरवरी को बाराबंकी व फतेहपुर के प्रवास पर रहेंगे। जहां कार्यकर्ता संवाद, संगठनात्मक बैठक एवं जनसम्पर्क करेंगे व जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उसके बाद दोपहर 01:00 बजे माधौगंज, देवा, बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 02:00 बजे रामलीला मैदान, सिद्धौर, जैदपुर, बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद स्वतंत्र देव सिंह दोपहर 03:00 बजे सरैया, मजरे तेजवापुर त्रिवेदी, हैरदगढ़, बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करेंगे तथा सायं 04:00 बजे खागा, फतेहपुर में जनसम्पर्क करेंगे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे कई जनसभाओं को संबोधित
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को पीलीभीत, सीतापुर व लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे, जहां कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ सुबह 11:00 बजे रामलीला ग्राउण्ड, पूरनपुर, पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर 12:00 बजे रामलीला ग्राउण्ड, बीसलपुर, पीलीभीत में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। योगी दोपहर 01:30 बजे रेऊसा चौराहे के निकट, एस.आर. पेट्रोल पम्प के पास, सीतापुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं दोपहर 02:30 बजे सिधौली रोड़, वन विभाग के पास, सीतापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री दोपहर 03:35 बजे मिश्रिख मेला मैदान, मिश्रिख, सीतापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात सायं 05:15 बजे बुद्धेश्वर चौराहा, लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

अमित शाह करेंगे कई जनसभाओं को संबोधित
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। शाह दोपहर 01:00 बजे मटौंध मंडी स्थल, तिन्दवारी, बांदा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 02:45 बजे कमोली, ऊंचाहार, रायबरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं सायं 04:00 बजे हरि शगुन लॉन, निकट बरगद चौराहा, रायबरेली में जनसभा को सम्बोधित करेगें। अमित शाह सायं 05:45 बजे महात्मा गांधी मार्ग, कैन्ट लखनऊ में प्रबुद्ध संवाद को संबोधित करेंगे तथा रात्रि 08:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में संगठनात्मक बैठक करेंगे।

प्रियंका गांधी की आज कई नुक्कड़ सभा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 19 फरवरी को रायबरेली, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव अभियान में हिस्सा लेंगी। उनका कार्यक्रम 13:30 बजे जोहवा शर्की में नुक्क्ड़ सभा, 14:15 बजे गुरबक्शगंज में नुक्क्ड़ सभा, 14:50 बजे कोरांव में नुक्कड़ सभा, 15:25  सेमरी में स्वागत समारोह, 16:00  सरेनी में जनसभा, 17:00 बजे लालगंज में डोर टू डोर अभियान और 17:50 बजे को डलमऊ में नुक्कड़ सभा होगी। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: स्वतंत्र सिंह का बड़ा आरोप, बोले- अहमदाबाद ब्लास्ट में फांसी की सजा पाने वाला आतंकी सपा से जुड़ा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar