कौशांबी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ता पदाधिकारियों की भाषाएं भी अमर्यादित होने लगी हैं। अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों पर विपक्षियों को बल देने का आरोप लगाकर उल जलूल बातें की जा रही हैं। दरअसल सपा जिला उपाध्यक्ष ताजुद्दीन पर आरोप लगाकर गाली गलौज करते हुए उन्हें मोबाइल फोन से धमकी दी गई।
कौशांबी: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) में तीन चरण बचे हैं, बाकी के चार चरणों में मतदान पूरा हो चुका है। अन्य तीन चरणों के लिए राजनीतिक दल पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही कौशांबी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ता पदाधिकारियों की भाषाएं भी अमर्यादित होने लगी हैं। अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों पर विपक्षियों को बल देने का आरोप लगाकर उल जलूल बातें की जा रही हैं। दरअसल सपा जिला उपाध्यक्ष ताजुद्दीन पर आरोप लगाकर गाली गलौज करते हुए उन्हें मोबाइल फोन से धमकी दी गई।
डॉक्टर पल्लवी पटेल के समर्थक वरिष्ठ नेता ताजुद्दीन
दरअसल सिराथू विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी अपना दल कमेरावादी पार्टी की गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर पल्लवी पटेल के समर्थक वरिष्ठ नेता ताजुद्दीन समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष को उनके मोबाइल फोन पर धमकी देते हुए उनसे यह कहा गया है कि तुम्हे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के यहां देखा जा रहा है। यदि डॉक्टर पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हार गई तो तुम्हारी खाल खींचकर भूसा भरवा देंगे। उनको दी गई धमकी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है।
सपा के जिला उपाध्यक्ष की निष्ठा पर उठे सवाल
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता सफाई देते फिर रहे हैं। लेकिन यह कहां का सिद्धांत है कि समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष की निष्ठा पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें धमकी दी जाए। जिला उपाध्यक्ष को धमकी दिए जाने के बाद से समाजवादी पार्टी सपा प्रत्याशी डॉ पल्लवी पटेल और उनके समर्थकों के प्रति पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। जिसका खामियाजा डॉक्टर पल्लवी पटेल को ही भुगतना पड़ सकता है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
यूपी चुनाव: सीएम योगी बोले- अब कोई माई का लाल कांवड़ यात्रा या मूर्ति विसर्जन को नहीं रोक सकता