यूपी चुनाव: केशव के खिलाफ SP प्रत्याशी हारी तो खाल खींच कर भूसा भरवा देंगे, पार्टी जिला उपाध्यक्ष को मिली धमकी

कौशांबी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ता पदाधिकारियों की भाषाएं भी अमर्यादित होने लगी हैं। अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों पर विपक्षियों को बल देने का आरोप लगाकर उल जलूल बातें की जा रही हैं। दरअसल सपा जिला उपाध्यक्ष ताजुद्दीन पर आरोप लगाकर गाली गलौज करते हुए उन्हें  मोबाइल फोन से धमकी दी गई। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2022 8:23 AM IST

कौशांबी: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) में तीन चरण बचे हैं, बाकी के चार चरणों में मतदान पूरा हो चुका है। अन्य तीन चरणों के लिए राजनीतिक दल पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही कौशांबी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ता पदाधिकारियों की भाषाएं भी अमर्यादित होने लगी हैं। अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों पर विपक्षियों को बल देने का आरोप लगाकर उल जलूल बातें की जा रही हैं। दरअसल सपा जिला उपाध्यक्ष ताजुद्दीन पर आरोप लगाकर गाली गलौज करते हुए उन्हें  मोबाइल फोन से धमकी दी गई। 

डॉक्टर पल्लवी पटेल के समर्थक वरिष्ठ नेता ताजुद्दीन
दरअसल सिराथू विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी अपना दल कमेरावादी पार्टी की गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर पल्लवी पटेल के समर्थक वरिष्ठ नेता ताजुद्दीन समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष को उनके मोबाइल फोन पर धमकी देते हुए उनसे यह कहा गया है कि तुम्हे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के यहां देखा जा रहा है। यदि डॉक्टर पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हार गई तो तुम्हारी खाल खींचकर भूसा भरवा देंगे। उनको दी गई धमकी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। 

Latest Videos

सपा के जिला उपाध्यक्ष की निष्ठा पर उठे सवाल
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता सफाई देते फिर रहे हैं। लेकिन यह कहां का सिद्धांत है कि समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष की निष्ठा पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें धमकी दी जाए। जिला उपाध्यक्ष को धमकी दिए जाने के बाद से समाजवादी पार्टी सपा प्रत्याशी डॉ पल्लवी पटेल और उनके समर्थकों के प्रति पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। जिसका खामियाजा डॉक्टर पल्लवी पटेल को ही भुगतना पड़ सकता है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

यूपी चुनाव: सीएम योगी बोले- अब कोई माई का लाल कांवड़ यात्रा या मूर्ति विसर्जन को नहीं रोक सकता

यूपी चुनाव: PM मोदी बोले- UP में आज आपको वह परिवार खोजना होगा जिसकी हमारी सरकार ने कोई सहायता न की हो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना