पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बलरामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से याद कीजिए भारतीय जनता पार्टी के फैसलों को, नोट बंदी के बाद काला धन से लेकर भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। 2017 में नोट बंदी की थी उससे नाही भष्ट्राचार खत्म हुआ बल्कि महंगाई और भ्रष्टाचार डबल हुआ है।
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। राज्य में पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी यानी रविवार को होना है। जिसके लिए सभी पार्टियों ने जोर-शोर से प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पांचवे चरण का प्रचार शुक्रवार की शाम से थम गया है। लेकिन राजनीतिक दलों ने बाकी दो चरणों में चुनाव प्रसार को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बलरामपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से याद कीजिए भारतीय जनता पार्टी के फैसलों को, नोट बंदी के बाद काला धन से लेकर भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। 2017 में नोट बंदी की थी उससे नाही भष्ट्राचार खत्म हुआ बल्कि महंगाई और भ्रष्टाचार डबल हुआ है। GST के फैसले से कारोबार बर्बाद हो गया। लॉकडाउन लगा तो मजदूरों को अपने हाल पर छोड़ दिया। इस सरकार के गलत फैसले से लोगों की जानें गई। मरने वालों लोगों की मदद सपा के लोगों ने की है। भारतीय जनता पार्टी कोरोना में ऑक्सीजन तक नहीं दे पाई, जिसकी वजह से बड़ी सख्या में लोगों की जान गई।
भाजपा से ज्यादा झूठ कोई दूसरी पार्टी नहीं बोलती
अखिलेश यादव कहते है कि भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा कोई झूठ नहीं बोलता। सपा मुखिया कहते है कि पहले चरण के कई जिलों में भाजपा का खाता नहीं खुलने वाला है। छठवें चरण में भी बलरामपुर के लोग भाजपा का खाता नहीं खुलने देंगे। डबल इंजन सरकार की ये झूठ की पटरियां बलरामपुर के लोग उखाड़ फेक देंगे। सपा मुखिया कहते है कि बीजेपी ने आउटसोर्स करके सारी व्यवस्था बर्बाद कर दी। सपा सरकार में आउटसोर्स बंद करेंगे। परमानेंट नौकरी मिलेगी। हम गठबंधन के लोग जातियां गिनवाना चाहते हैं। ये क्यों नहीं चाहते हैं। ये इसलिए नहीं गिनवाना चाहते हैं क्योंकि ये कागजों पर फर्जी पिछड़े हैं। असली पिछड़े नहीं हैं।
बलरामपुर में सीएम योगी को दी सलाह
अखिलेश कहते है कि हम परिवार वाले लोग है सलाह देना चाहते है। जब गोरखपुर जाए तो अपने गुल्लु के लिए बिस्किट जरूर लेकर जाए। इसके बाद नौजवानों से बोलते है कि नए तरह का सवाल पूछा जा सकता है। नौजवानों परीक्षा की तैयारी रखो बाबा का प्रिय जानवर बताना पड़ेगा सांड या गुल्लु। बलरामपुर के लोग बाढ़ से परेशान है, साथ ही सांड से भी तो परेशान हो। बीजेपी पर हमला करते हुए अखिलेश कहते है कि यह सरकार सब बेच रही है। और वो सिर्फ इसलिए कि न रहेगा बांस, इसलिए सब बेच रही है भाजपा सरकार।
सपा सरकार बनने पर किया जाएगा यह काम
यूपी में इनवेस्टमेंट मीट हुई बताया गया कि पांच लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए। जनता को बताया गया कि जब ये करार जमीन पर पहुंचेंगे तब मिसाइल से लेकर बम तक यूपी में बनेंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ पांच साल में। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर संविदा पर किसी भी विभाग में कर्मचारी हों उनको रेगुलर किया जाएगा। सपा ने अपने वचन पत्र में लिखा है कि सरकार बनने पर बजट से अलग से पैसा रख करके कॉरपस फंड बना कर 15 दिन में गन्ना भुगतान की व्यवस्था करेंगे। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो गरीब के लिए फ्री इलाज, फ्री दवाई और एम्बुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 69000 शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले को ठीक कर अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा।
सीएम मुख्यमंत्री पर बोला था हमला
बता दे कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अयोध्या में रोड शो किया। जिसका समापन फैजाबाद में होना था मगर वह चार किमी ही चले होंगे कि शाम के छह बज गये और उन्हे उदया पब्लिक स्कूल के पास रोड शो खत्म करना पड़ा। बाद में वह हनुमानगढ़ी के लिये रवाना हो गए जहां उन्होने दर्शन पूजन करने के बाद महंत प्रेमदास रामायणी से भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान सपा नेता अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम परिवार वाले लोग हैं, परिवार में जाते हैं तो कुछ लेकर जरूर जाते हैं। मैं मुख्यमंत्री (योगी) को याद दिलाना चाहता हूं कि वे अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेकर जाएं। जो गुल्लू गोरखपुर में इंतजार कर रहा है, यहां से जाएं तो बिस्किट जरूर लेकर जाएं।
गौरतलब है कि पांचवें चरण में पांच मंडलों (अयोध्या, लखनऊ, चित्रकूट धाम, प्रयागराज व देवीपाटन) के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा में मतदान होना है। इन 61 सीटों में वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा 47, सपा पांच, बसपा तीन, अपना दल तीन, कांग्रेस एक व निर्दलीय दो सीटों पर जीते थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। इस चरण में शामिल जिलों के अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जा चुके हैं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
यूपी चुनाव: संजय निषाद बोले- जरूरत पड़ी तो थाना फूंकवाकर भी आपको दिलाया जाएगा न्याय