
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब सभी राजनीतिक दलों की नजर चौथे चरण पर है। सभी पार्टियां अन्य चरणों के लिए प्रचार करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में भाजपा की सत्ता दोबारा लाने के लिए कई चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। पीएम मोदी ने अहमदाबाद बम ब्लास्ट में आतंकवादियों की ओर से साइकिल का प्रयोग किए जाने पर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा था। इसको लेकर अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। अखिलेश ने ट्वीट किया, 'खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकल, सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकल। महंगाई का उसपर असर नहीं, वो सरपट दौड़ती है, हमारी साइकल, साइकल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकल का अपमान पूरे देश का अपमान है।'
उन्नाव में कहावत से की थी शुरूआत
बता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्नाव में जनता को संबोधित करते हुए भी विपक्ष पर जोरदार हमला बोला था। उस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए बोला कि अपनी बात की शुरुआत एक कहावत से करना चाहता हूं। एक कहावत जो परिवारवादियों पर बिल्कुल फिट बैठती है। यह कहावत है थोथा चना बाजे घना। तीसरे चरण और चौथे चरण को लेकर अब बड़े-बड़े दावे करने पर उतरे हैं। अब यह लोग करें भी तो क्या करें आप मुझे बताइए खाली बर्तन ज्यादा आवाज करता है कि नहीं सबको पता है खाली बर्तन जबकि सच्चाई क्या है। यह मैं आज आपकी धरती पर आकर बताना चाहता हूं। हालत यह है कि जिस सीट को यह लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे हैं, वह भी हाथ से निकल रही है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
यूपी चुनाव: अमित शाह के हाथ में होगी पूर्वांचल की कमान, तैयार की गई पूरी रणनीति
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।