सार
यूपी चुनाव को लेकर लगातार सभी दलों की तैयारियां जारी हैं। इसी कड़ी में अब सभी की निगाहें पूर्वांचल पर टिकी हुई हैं। भाजपा के कई दिग्गज नेता यहां रोड शो और रैली के जरिए प्रचार अभियान को धार देंगे। इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां जारी हैं।
लखनऊ: तीसरे चरण के मतदान के बाद अब सभी की नजरें काशी और गोरक्ष क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर टिकी हुई हैं। विधानसभा सीटों पर प्रचार की रणनीति तय की जा रही है। भाजपा के दिग्गज नेता न सिर्फ जनसभा और रैली करेंगे बल्कि रोड शो के जरिए जनता के बीच भी जाएंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 23 और 24 फरवरी को काशी क्षेत्र के 5 जिलों में रैली कर यहां चुनाव प्रचार अभियान को धार देंगे। इसको लेकर काशी क्षेत्र की विधानसभाओं में प्रचार अभियान की रणनीति तैयार की जा रही है। तीसरे चरण के मतदान के बाद अब सभी की नजरें चौथे, पांचवे, छठवें और सातवें चरण पर हैं।
काशी में प्रवास करेंगे शाह
वर्ष 2014 में पूर्वांचल की सियासत में तगड़ी पकड़ बना चुके गृहमंत्री अमित शाह काशी और गोरक्ष क्षेत्र की रणनीति बनाएंगे। भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो अमित शाह द्वारा फरवरी के अंतिम सप्ताह में काशी में केंद्र बनाकर प्रवास भी किया जाएगा।
वहीं वाराणसी के साथ ही प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र समेत अन्य जनपदों की रणनीति भी तैयार की जा रही है। गृहमंत्री के अलावा अन्य दिग्गज नेता भी प्रचार की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इसी कड़ी में रक्षामंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती आदि लोग पूर्वांचल में चुनावी अभियान को धार देंगे।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।