यूपी चुनाव के लिए दिव्यांगों व बुजुर्गों से पोस्टल बैलेट द्वारा कराया जाएगा मतदान, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

यूपी के अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट-71 पर 256 मतदाता 80+ व दिव्यांग पोस्टल बैलट के माध्यम से आज अपना मतदान करेंगें। जिसके लिए मजिस्ट्रेट के निर्देशन में तहसील स्तर से 18 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई।

अलीगढ़: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) की तैयारी बहुत ही तेजी से चल रही है। पहले चरण के चुनाव में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। लेकिन यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) जिले की खैर विधानसभा सीट-71 पर 256 मतदाता 80+ व दिव्यांग पोस्टल बैलट के माध्यम से आज अपना मतदान करेंगे। जिसके लिए मजिस्ट्रेट के निर्देशन में तहसील स्तर से 18 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों के घर पहुंचेंगे। जहां पोस्टल बैलट के माध्यम से 188 बुजुर्ग सहित 68 दिव्यांग अपना मतदान करेंगे।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में यूपी 2022 विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद प्रत्येक प्रत्याशी दल बल के साथ चुनाव जीतने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचकर अपनी जीत सुनिश्चित कर रहे हैं। 10 फरवरी को अलीगढ़ जिले में प्रथम चरण का मतदान होना है। जिसके लिए निर्वाचन कार्यालय की तरफ से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लेकिन खैर विधानसभा सीट-71 पर 10 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले दिव्यांग एवं बुजुर्गों को पोस्टल बैलट से मतदान कराया जाना है। खैर विधानसभा सीट पर 256 मतदाता 80+ व दिव्यांग पोस्टल बैलट के माध्यम से अपना मतदान करेंगे। जिसके लिए क्षेत्र के संबंधित बीएलओ/ सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं के घर घर पहुंच कर वोट डलवाए जाएंगे। जिसके लिए खैर तहसील से 18 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई।जहां बीएलओ 188 बुजुर्गों सहित 68 दिव्यांग मतदाताओं का मतदान कराएंगे।

Latest Videos

आपको बता दे कि निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में आने वाली 58 सीटों पर पूरी तैयारी कर ली है। राज्य में दूसरा चरण 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों, 3 मार्च को छठे चरण में 57 और 7 मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। जबकि यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

यह भी पढ़े-

यूपी चुनाव: कौन हैं सीएम योगी के चार प्रस्तावक और क्‍यों इन्‍हें चुना गया, पूरा समीकरण समझें

यूपी चुनाव: सिद्धार्थ सिंह का अखिलेश के कंप्रेसर वाले बयान पर पलटवार, कहा- 'आपको 2017 में ही ठंडा कर दिया गया'

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी