UP Exit Poll 2022: मतगणना से पहले MLC सुरेंद्र चौधरी ने लिया प्रण, कहा- नहीं बनी BJP सरकार तो छोड़ दूंगा यूपी

Published : Mar 08, 2022, 02:36 PM IST
UP Exit Poll 2022: मतगणना से पहले MLC सुरेंद्र चौधरी ने लिया प्रण, कहा- नहीं बनी BJP सरकार तो छोड़ दूंगा यूपी

सार

यूपी चुनाव के बाद एग्जिट पोल सभी के सामने आ चुका है। इसी बीच एमएलसी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। सोमवार देर शाम आए एग्जिट पोल में ज्यादातर में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनती दिख रही है। इस बीच एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने एक प्रण लिया है। उन्होंने कहा कि यदि यूपी में उनकी पार्टी की सरकार नहीं बनती है तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सुरेंद्र चौधरी ने दावा किया कि भाजपा यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने काफी काम किए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता की खूब सेवा की है। निश्चित ही जनता उन्हें दोबारा सीएम बनाएगी। इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि यदि यूपी में भाजपा की सरकार नहीं बनती है तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। 

गौरतलब है कि सुरेंद्र चौधरी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से की थी। वह 2014 में बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए थे। सुरेंद्र चौधरी भाजपा के मंडल प्रभारी भी रह चुके हैं। वह पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा से अपना नामांकन किया था। हालांकि अपना दल से समझौते के बाद उन्होंने दावेदारी छोड़ दी थी। 

मुनव्वर राना ने की थी प्रदेश छोड़ने की बात
यूपी चुनाव के दौरान मशहूर शायर मुनव्वर राना ने भी एक दावा किया था। उन्होंने कहा था कि यदि योगी आदित्यनाथ दोबारा उत्तर प्रदेश के सीएम बनते हैं तो वह यूपी छोड़ देंगे। हालांकि अब एग्जिट पोल के बाद जो रुझान आ रहे हैं उसमें बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर मुव्वर राना को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। अब देखना होगा कि चुनाव परिणाम आने के बाद क्या होता है। 

UP Exit Poll 2022: ओपी राजभर बोले- आ रही सपा+सुभासपा गठबंधन सरकार, टेलीविजन पर नहीं EVM पर दें ध्यान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर