UP Exit Poll 2022: मतगणना से पहले MLC सुरेंद्र चौधरी ने लिया प्रण, कहा- नहीं बनी BJP सरकार तो छोड़ दूंगा यूपी

यूपी चुनाव के बाद एग्जिट पोल सभी के सामने आ चुका है। इसी बीच एमएलसी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। सोमवार देर शाम आए एग्जिट पोल में ज्यादातर में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनती दिख रही है। इस बीच एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने एक प्रण लिया है। उन्होंने कहा कि यदि यूपी में उनकी पार्टी की सरकार नहीं बनती है तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सुरेंद्र चौधरी ने दावा किया कि भाजपा यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने काफी काम किए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता की खूब सेवा की है। निश्चित ही जनता उन्हें दोबारा सीएम बनाएगी। इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि यदि यूपी में भाजपा की सरकार नहीं बनती है तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। 

Latest Videos

गौरतलब है कि सुरेंद्र चौधरी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से की थी। वह 2014 में बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए थे। सुरेंद्र चौधरी भाजपा के मंडल प्रभारी भी रह चुके हैं। वह पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा से अपना नामांकन किया था। हालांकि अपना दल से समझौते के बाद उन्होंने दावेदारी छोड़ दी थी। 

मुनव्वर राना ने की थी प्रदेश छोड़ने की बात
यूपी चुनाव के दौरान मशहूर शायर मुनव्वर राना ने भी एक दावा किया था। उन्होंने कहा था कि यदि योगी आदित्यनाथ दोबारा उत्तर प्रदेश के सीएम बनते हैं तो वह यूपी छोड़ देंगे। हालांकि अब एग्जिट पोल के बाद जो रुझान आ रहे हैं उसमें बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर मुव्वर राना को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। अब देखना होगा कि चुनाव परिणाम आने के बाद क्या होता है। 

UP Exit Poll 2022: ओपी राजभर बोले- आ रही सपा+सुभासपा गठबंधन सरकार, टेलीविजन पर नहीं EVM पर दें ध्यान

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?