कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर यूपी सरकार सतर्क, ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने पर जोर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर तेजी के साथ सतर्क होती जा रही है। लिहाजा, सीएम योगी रोजाना अफसरों के साथ बैठक करते हुए अफसरों को निर्देश देते जा रहे हैं। यूपी सरकार प्रदेश की सीमाओं पर सर्तकता बरत रही है तो वहीं, ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर करने पर जोर दे रही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2021 1:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बाद उसके नए वैरिएंट से जुड़े मामले अब देश के अलग अलग राज्यों से सामने आना शुरू हो गए हैं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी सतर्कता तेज कर दी है। दूसरे प्रदेशों में कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों की पुष्टि होने पर प्रदेश सरकार ने एक ओर प्रदेश की सीमाओं पर सर्तकता बरत रही है तो वहीं, ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर करने पर जोर दे रही है।

नए वैरिएंट स निपटने के लिए अस्पतालों में बढ़ाए जा रहे 74 हजार बेड
 नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में सर्तकता सावधानी से जुड़ी गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रदेश में आने वाले सभी यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच के अलावा हर एक पॉजिटिव मरीज की जीनोम परीक्षण कराया जा रहा है। ओमीक्रान से निपटने के लिए चिकित्सीय व्यवस्थाओं को तेजी से बेहतर किया जा रहा है। प्रदेश के सीएचसी-पीएचसी में 19 हजार बेड और मेडिकल कॉलेजों में 55 हजारों बेड की बढ़ोतरी की जा रही है। 

Latest Videos

CM योगी ने अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्वच्छता, कोविड प्रोटोकॉल, फोकस टेस्टिंग, टीकाकरण, सर्विलांस, सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड वाले पीकू नीकू, 855 सीएचसी में 50 और 3011 पीएचसी में 10 नए बेड की व्यवस्था की जा रही है। सीएम ने आला अधिकारियों को नए वेरिएंट को लेकर अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ऑक्सीजन, बेड, लैब जैसी व्यवस्थाओं पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।

Share this article
click me!

Latest Videos

छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया