यूपी सरकार ने 15 IPSअधिकारियों का किया ट्रांसफर, राज्य में पहली बार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का हुआ गठन

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। यूपी सरकार द्वारा जारी आदेश में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। इसके साथ ही राज्य में पहली बार  एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 23, 2022 2:47 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सोमवार की देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है। इतना ही नहीं राज्य में पहली बार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन भी कर दिया गया है। कई जिलें में कई पुलिस कप्तानों की तैनाती भी की गई है। सरकार द्वारा इस संबंध में सोमवार देर रात नोटिस जारी कर दिया गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का डीआईजी प्रतिनियुक्ति से वापस आए डीआईजी अब्दुल हमीद को बनाया गया है। साल  2016 बैच के आईपीएस और अभी तक बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पद पर तैनात रविंद्र कुमार को पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में डीसीपी के पद पर तैनाती दी गई है।

12 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के भी हुए तबादले
सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद 12 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। उन सभी को अपर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। इससे पहले तक यह सीओ व एसीपी के पदों पर तैनात थे। गाजियाबाद में सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर लखनऊ में तैनाती दी गई है। वहीं लखनऊ में तैनात अनिल कुमार यादव स्थानांतरण नोएडा कर दिया गया है। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात सेनानायक अखिलेश कुमार चौरसिया को स्थापना में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। 

इन अधिकारियों को इन जिलों में मिली तैनाती
साल 2018 बैच के साद मियां को बरेली से नोएडा, अंकिता शर्मा को नोएडा से कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट, मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ से वाराणसी कमिश्नरेट, अभिषेक भारती को प्रयागराज से गाजीपुर, राहुल भाटी को गोरखपुर से बरेली, संतोष कुमार मीणा को वाराणसी से प्रयागराज, संदीप कुमार मीणा को मथुरा से मुरादाबाद, अनिरुद्ध कुमार को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से फतेहपुर और लखन सिंह यादव को वाराणसी से पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में तैनाती दी गई है। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैयद अली अब्बास को लखनऊ में ही तैनाती दे दी गई है। राज्य में पहले भी आईपीएस व आईएएस अधिकारियों के तबादले किए जा चुके है।

जानिए कौन है UP पुलिस के असली स्टार सचिन कौशिक, पुलिस की छवि को बदलने की कर रहे कोशिश

Read more Articles on
Share this article
click me!