स्टूडेंट्स को योगी सरकार की सौगात, एक करोड़ छात्रों को टैबलेट या स्मार्टफोन देगी यूपी सरकार

Published : Oct 05, 2021, 09:44 PM ISTUpdated : Oct 05, 2021, 09:45 PM IST
स्टूडेंट्स को योगी सरकार की सौगात, एक करोड़ छात्रों को टैबलेट या स्मार्टफोन देगी यूपी सरकार

सार

युवाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़ने टैबलेट या स्मार्टफोन दिया जाएगा। 1 करोड़ छात्र-छात्राओं को मिलेगा फायदा  

लखनऊ : उत्तर-प्रदेश की योगी सरकार ने स्टूडेंट्स को तकनीकी से जोड़ने और स्किल्ड बनाने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि राज्य सरकार एक करोड़ छात्र-छात्राओं को टैबलेट (Tablet) या स्मार्टफोन देगी।

टैबलेट योजना पर 3000 करोड़ खर्च होंगे
योगी सरकार (Yogi Government) के मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट या स्मार्टफोन दिया जाएगा। ग्रेजुएशन, तकनीकी शिक्षा में बीटेक, पॉलिटेक्निक, चिकित्सा शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट से जुड़े 60 लाख से 1 करोड़ छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। ये प्रकिया जेम पोर्टल के माध्यम से पूरी होगी, इसमें करीब 3000 के करीब बजट खर्च होगा।

LIG घर खरीदने पर 500 रु. स्टांप शु्ल्क
कैबिनेट की बैठक में सरकार स्टांप ड्यूटी के मामले में गरीबों को बड़ी राहत दी है। अब तक EWS के LIG (Low Income Group) के मकानों में रजिस्ट्री के लिए पहले प्रॉपर्टी के लिए तय लिए गए प्रतिशत के हिसाब से पैसे देने पड़ते थे लेकिन अब सरकार ने इसके लिए रेट फिक्स कर दिए हैं। अब सिर्फ 500 रुपए में ही रजिस्ट्री हो सकेगी, जिसका सबसे ज्यादा फायदा उन गरीब परिवारों को मिलेगा, जिन्हें रजिस्ट्री के लिए अलग से ज्यादा पैसे देने पड़ते थे।

इसे भी पढ़ें-आलाकमान से कटा सिद्धू का कनेक्शन: नए अध्यक्ष बनाने की तैयारी..CM चन्नी इन 2 नेताओं के साथ दिल्ली रवाना

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि बैठक में 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। अन्य महत्वपूर्ण फैसलों में 

1. कानपुर नगर में सर्किट हाउस में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। जिसकी लागत 37.35 लाख रुपए होगी। 3 महीने में ये काम पूरा किया जाएगा। 
2. वाराणसी में 412 करोड़ की लागत से मार्ग का चौड़ीकरण होगा।
3. भदोही में कालीन के मार्ट में 269.10 करोड़ की लागत से उच्चीकरण होगा। 
4. असंगठित क्षेत्र के करीब 4.5 करोड़ मजदूरों, श्रमिकों, कामगारों को लाभ के लिए मंजूरी, इन्हें आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। 
5. यूपी में 23 बस स्टेशन पीपीपी मोड पर बन रहे हैं। 17 बस स्टेशन को लेकर ई-टेंडर में प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला
सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म