यूपी के इस दलित काॅलोनी में हर घर पर ‘यह मकान बिकाऊ है’ का क्यों लगा बोर्ड ?

हापुड के आदर्शनगर काॅलोनी में करीब 80-90 दलित परिवारों के घर हैं। दलित बहुल इस काॅलोनी में रहने वाले दलित समाज के लोगों ने एकसाथ अपने घरों को बेचने का ऐलान कर दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2021 4:37 PM IST / Updated: Jun 08 2021, 11:18 PM IST

हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले के आदर्शनगर काॅलोनी के हर घर पर ‘यह मकान बिकाऊ है’ का लगे बोर्ड ने हड़कंप मचा दिया है। दलित बहुल इस काॅलोनी में रहने वाले दलित समाज के लोगों ने एकसाथ अपने घरों को बेचने का ऐलान कर दिया है। 

 

Latest Videos

क्या है मामला

हापुड के आदर्शनगर काॅलोनी में करीब 80-90 दलित परिवारों के घर हैं। इन लोगों का कहना है कि म्यूनिसिपालिटी द्वारा उनको मूलभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं कराया जाता। न सड़क है न पीने की पानी की व्यवस्था है। प्रशासन और नेताओं से गुहार लगाते-लगाते थक गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

थक हारकर अपनाया विरोध का यह तरीका

स्थानीय लोग बताते हैं कि जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो सभी ने फैसला लिया कि वह सभी अपने घरों को बेचने वाला बोर्ड अपने घरों पर लगाएंगे।

 

 

प्रशासन हुआ सक्रिय

दलित कालोनी में 80-90 घरों पर ‘मकान बिकाऊ है’ का बोर्ड लग जाने के बाद लोकल प्रशासन सकते में आ गया। आनन फानन में एसडीएम हापुड़ सत्य प्रकाश काॅलोनी में पहुंचे। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि काॅलोनी में पानी की समस्या है। सड़कें भी बेहद खराब हैं। हालांकि, काॅलोनी में पाइपलाइन गई है। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों से तत्काल पानी की व्यवस्था सही करने का आदेश दे दिया है। सड़क के लिए सर्व कराया जा रहा है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग