यूपी के सभी 75 जिलों से हटाया गया कोरोना कर्फ्यू,...लेकिन जारी रहेगी ये पाबंदियां

मॉल, जिम, स्पा सेंटर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर, स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि, रेस्टोरेंट को पहले की तरह ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा जारी रहेगी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2021 5:48 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी से बड़ी खबर आ रही है। योगी सरकार ने सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है। यह निर्णय कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद लिया गया है। बता दें कि सोमवार तक 72 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाया गया था। जबकि, मंगलवार को लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में भी 600 एक्टिव केस होने के बाद सरकार ने कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया।

नाइट कर्फ्यू अभी रहेगी जारी
सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू और साप्ताहिक लॉकडाउन अभी जारी रहेगा। जिसके मुताबिक सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खुल सकेंगे। हालांकि, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन जरुरी होगा। किसी भी तरह की लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अनलॉक दौरान ये रहेंगी बंदिशें 
मॉल, जिम, स्पा सेंटर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर, स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि, रेस्टोरेंट को पहले की तरह ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा जारी रहेगी।

Share this article
click me!