यूपी में वर्ल्ड क्लास फिल्मसिटी बनाने का काम तेज, CM योगी आदित्यनाथ कल देखेंगे डीपीआर

Published : Jun 07, 2021, 07:35 PM ISTUpdated : Jun 07, 2021, 07:36 PM IST
यूपी में वर्ल्ड क्लास फिल्मसिटी बनाने का काम तेज, CM योगी आदित्यनाथ कल  देखेंगे डीपीआर

सार

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि यूपी में महाराष्ट्र की तरह अंडरवर्ल्ड का दबाव नहीं है। यहां बेहतर माहौल है, यहां फिल्म इंडस्ट्री के लोग सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि नोएडा में फिल्म इंडस्ट्री बनने से जीवन भी चलेगा और लोगों को जीविका भी मिलेगी, रोजगार बढ़ेगा।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । नोएडा में दो हजार एकड़ से अधिक इलाके में फिल्मसिटी बनाया जाएगा। इसके लिए यूपी सरकार ने योजना बनाने का काम तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ जून को नोएडा में बनने वाली फिल्मसिटी का डीपीआर  (Detailed Project Report) देखेंगे। खबर है कि जल्द ही ग्लोबल टेंडर किया जाएगा। सरकार का दावा है कि यह फिल्मसिटी दुनिया के लिए रोल मॉडल होगा।

फिल्म सिटी के निर्माण पर लगभग 6500 करोड़ रुपए होगा खर्च 
ड्रीम प्रॉजेक्ट फिल्म सिटी के निर्माण पर लगभग 6500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए तीन मॉडलों पर विचार किया जा रहा है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी विकसित की जानी है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में से यह एक है।

योगी के मंत्री ने कहा-अंडरवर्ल्ड का दबाव नहीं 
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि यूपी में महाराष्ट्र की तरह अंडरवर्ल्ड का दबाव नहीं है। यहां बेहतर माहौल है, यहां फिल्म इंडस्ट्री के लोग सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि नोएडा में फिल्म इंडस्ट्री बनने से जीवन भी चलेगा और लोगों को जीविका भी मिलेगी, रोजगार बढ़ेगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल