जौनपुर में मालगाड़ी की 21 बोगियां पलटीं, लखनऊ रूट जाम होने से महामना समेत कई ट्रेनें फंसी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां गुरुवार सुबह श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन (sri krishna nagar railway station) के पास मालगाड़ी की 21 बोगी पलट गईं। जिसके चलते जौनपुर-वाराणसी रेल मार्ग जाम हो गया है। इस रूट की ट्रेनों को जगह-जगह पर खड़ा किया गया है। ये घटना उदपुर घाटमपुर के पास हुई। मालगाड़ी सुल्तानपुर से मुगलसराय की ओर जा रही थी।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले में गुरुवार सुबह श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां मालगाड़ी की 21 बोगी पलट गईं। जिसके चलते जौनपुर-वाराणसी रेल मार्ग जाम हो गया है। रूट की ट्रेनों को जगह-जगह पर खड़ा किया गया है। ये घटना उदपुर घाटमपुर के पास हुई। मालगाड़ी सुल्तानपुर से मुगलसराय की ओर जा रही थी। ट्रेन की गति ज्यादा होने के कारण आगे से 16 और पीछे से 21 बोगी को छोड़कर बची बोगी पलट गईं। हालांकि चालक एके चौहान और गार्ड संजय यादव पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

इस घटना के बाद लखनऊ (Lucknow) रेलवे रूट बाधित हो गया है। अप और डाउन दोनों लाइनें क्षतिग्रस्त बताई जा रही हैं। हादसे की वजह से महामना समेत कई ट्रेने फंस गई हैं। जानकारी के अनुसार, मुगलसराय से कोयला लाने के लिए सुल्तानपुर से सुबह 6:58 बजे मालगाड़ी रवाना हुई। मालगाड़ी में 59 बोगी लगी थीं। मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर रेलवे क्रॉसिंग  (sri krishna nagar railway station) को पार करने के बाद सुबह 7:58 बजे उदपुर घाटमपुर के पास पहुंची थी। तभी अचानक कुछ बोगी बीच से ट्रैक से उतर गईं।

Latest Videos

पहिया जाम होने के कारण घटना
ट्रेन की गति ज्यादा होने के कारण आगे से 16 और पीछे से 21 बोगी को छोड़कर बची बोगी पलट गईं। हालांकि चालक एके चौहान और गार्ड संजय यादव पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना के कारण वाराणसी-सुल्तानपुर रेल मार्ग जाम हो गया है। महामना एक्सप्रेस, सुल्तानपुर-जौनपुर वाराणसी पैसेंजर बीच में ही खड़ी है। इसके चलते यात्री परेशान हैं। पीडब्ल्यूआई जौनपुर बृजेश यादव ने बताया कि बाक्सन मालगाड़ी के किसी डिब्बे का पहिया जाम होने के कारण यह घटना हुई है। 

मौके पर पहुंच रहे हैं रेलवे के अधिकारी
मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर स्टेशन के आगे आउटर पर जैसे ही रेल लाइन परिवर्तन के लिए बढ़ी, तभी अचानक उसका डिब्बा पलट गया। घटना के कारण वाराणसी, लखनऊ बाया जफराबाद रेललाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। घटना की सूचना उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। स्थानीय रेलवे के अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए है।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'