नीति आयोग के इंडेक्स में यूपी ने लगाई छलांग, राज्य की GDP समेत इन क्षेत्रों में रहा बेहतर प्रदर्शन

यूपी ने नीति आयोग के नवाचार सूचकांक की रिपोर्ट में प्रदेश को बड़ी सफलता मिली है। साल 2020 के दो पद से उछलकर सीधे सातवें स्थान पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में कारोबारी वातावरण समते जीडीपी में बेहतर प्रदर्शन रहा है।  

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2022 8:29 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने नीति आयोग के तीसरे नवाचार सूचकांक यानी इनोवेशन इंडेक्स में बड़ी छलांग लगाई है। राज्य सीधे दो पायदान ऊपर चढ़कर अब सातवें स्थान पर पहुंच गया है। दरअसल नीति आयोग के तीसरे नवाचार सूचकांक में 17 मुख्य राज्यों की श्रेणी में कर्नाटक ने टॉप किया है। तो वहीं दूसरे स्थान पर तेलंगाना और तीसरे स्थान पर हरियाणा हैं। भारत नवाचार सूचकांक के तीसरे संस्करण को नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी परमेश्वरन अय्यर की उपस्थिति में बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में जारी किया। 

साल 2020 में यूपी का स्थान था नौंवा
दरअसल भारत नवाचार सूचकांक 2021 में राज्यों के स्तर पर नवाचार क्षमताओं और परिवेश की पड़ताल की गई है। मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए भारत नवाचार सूचकांक 2021 में दो पायदान ऊपर चढ़कर सातवां स्थान हासिल किया है। इसमें 17 प्रमुख राज्यों की श्रेणी में यूपी को सातवें स्थान पर रखा गया है। तो वहीं दूसरी ओर यूपी का साल 2020 में नौवां स्थान था। बता दें कि नीति आयोग के भारत नवाचार सूचकांक- 2021 में राज्यों के स्तर पर नवाचार क्षमताओं और परिवेश की पड़ताल की गई है।

Latest Videos

इन क्षेत्रों में राज्य का रहा महत्वपूर्ण हिस्सा
भारत नवाचार सूचकांक को वैश्विक नवाचार सूचकांक की तर्ज पर विकसित किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कारोबारी माहौल, उच्च क्लस्टर ताकत और सकल राज्य घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के प्रतिशत के रूप में विनिर्माण और सेवा क्षेत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हासिल किया है। इतना ही नहीं इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया कार्यक्रमों की सफलता के लिए नवाचार जनित उद्यमशीलता अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही एक नवाचार अनुकूल वातावरण बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने आगे बताया कि यूपी ने भारत नवाचार सूचकांक में 6.18 के अंक और ज्ञान प्रसार में राष्ट्रीय औसत 5.81 से अधिक का अंक हासिल किया है।

प्रयागराज: लुलु मॉल के बाद स्टेशन पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, पुलिस के रोकने पर किया ऐसा काम

मुरादाबाद: LuLu मॉल को लेकर किए गए सवाल पर भड़के आजम खां, बोले- 'अमा हमने न लुलु देखा न लोलो देखा'

लखनऊ लुलु मॉल के खिलाफ फैलाए जा रहे बड़े झूठ का हुआ पर्दाफाश, कर्मचारियों के धर्म को लेकर बड़ा सच आया सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया