UP में रहस्यमयी बुखार का कहर: 24 घंटे में आगरा में 9, फिरोजाबाद में 5, कासगंज में 7 बच्चों समेत 28 की जान गई

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में रहस्यमी बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां अलग-अलग जिलों में बीते 24 घंटे के दरम्यान 29 लोगों की मौत हो गई। इनमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं। आगरा (Agra) में ननद और भाभी की बुखार से मौत हो गई। एक ही घर में 20 घंटे के अंदर दो दुखद खबरों ने परिवार वालों को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2021 5:57 AM IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में रहस्यमयी बुखार (Fever) का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है। इस बीमारी के कारण बीते 24 घंटे में अब तक 29 लोगों की मौत हो गई है। अस्पतालों (hospitals) में हर जगह डेंगू और बुखार के मरीजों से वार्ड भरे पड़े हैं। आगरा (Agra) में मंगलवार को भी सात बच्चों की मौत हुई हैं। इनमें डौकी क्षेत्र के चार, अकोला, बिचपुरी और पिनाहट में भी एक-एक बच्चे ने दम तोड़ा। इससे पहले सोमवार को यहां ननद और भाभी की 20 घंटे के अंदर मौत हुई थी। सोमवार को कासगंज (Kasganj) में सात, एटा (Etah) में चार, आगरा में दो और मथुरा (Mathura) में तीन लोगों की बुखार से मौत हुई थी। फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में पांच और बच्चों की बुखार से मौत हो गई। 

आगरा: कल 7 बच्चों की मौत हुई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फतेहाबाद में नगला लोहिया ऊझा बली गांव में तीन माह की निवेदिता को बुखार आ रहा था। तीन पैथोलॉजी में रक्त संबंधी जांच में प्लेटलेट्स काउंट अलग-अलग बताईं। हालत गंभीर होने पर आगरा लेकर आ रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसी तरह, डौकी थाना क्षेत्र में रामफल की ठार गांव में साधना (14 साल) को दो दिन पहले बुखार आया। परिजन इलाज के लिए आगरा ले गए, यहां उसकी मौत हो गई। इसी इलाके के घड़ी चंदन गांव की दीपू (13 साल) को दो दिन पहले बुखार आया। परिजन ने झोलाछाप से इलाज कराया। बाद में मंगलवार को मौत हो गई। धनौली के नगला बिछिया वाली बस्ती में कलुआ (8 साल) की मंगलवार को मौत हो गई। उसे रविवार से बुखार आ रहा था। 

UP में रहस्यमयी बुखार का कहर:एक बेड पर हो रहा 2 बच्चों का इलाज..मां की गोद में थम रहीं मासूमों की सांसें

आगरा में एक महीने में 30 बच्चों की जान गई
अजीजपुर में दीपा प्रजापति (7 साल) की भी मौत हो गई है। यह 6 अक्टूबर से बीमार थी। बरहन के खेड़ी गांव में बोकरन (ढाई साल) को तीन दिन से बुखार आ रहा था। झोलाछाप से इलाज में तबीयत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। पिनाहट में बच्ची सनाजा (एक साल) की मंगलवार को बुखार से मौत हो गई। क्षेत्र में बुखार से एक माह में अब तक 30 मौत हो चुकी हैं, इनमें 28 बच्चे शामिल हैं।  वहीं, गांव बुर्ज अतिबल में भूली देवी (50 साल) की बुखार से मौत हो गई। इसके अलावा, नगला सती गांव में अनीता और उसकी भाभी कृष्णा देवी की बुखार से मौत हो गई है। 

मथुरा में 'रहस्यमयी बुखार'.... बच्चे के लिए CMO के पैरों में गिर गया बुजुर्ग, इमोशनल कर देगा Video

मथुरा में 3 लोगों की मौत
मथुरा में बीते 24 घंटे में डेंगू और बुखार से 3 की मौत हो गई। बछगांव में 13 साल के लड़के की जान गई। इसी गांव के एक और बच्चे योगेंद्र सिंह की मौत भी डेंगू से हो गई। वो कई दिनों से बीमार था। बछगांव में चार दिन पहले भी 14 महीने की मानवी की मौत हो गई थी।

कासगंज में 7 और एटा में 4 लोगों की मौत
कासगंज जिले में सोमवार को मासूम समेत 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि एटा में 24 घंटे के अंदर एक किशोरी समेत चार की बुखार से मौत हो गई है।

श्मशान में गंदगी का अंबार देख मुश्किल हो रहा था शव को जलाना, लेकिन नेता जी ने साफ-सफाई कर बदल दी सूरत

फिरोजाबाद में दो सगे भाइयों समेत पांच की जान गई
जिले में बुखार के कहर से पांच और बच्चों की मौत हो गई। हाथवंत क्षेत्र के गांव लालई में पदम कुमार (11),  ढूंढपुरा निवासी माधुरी (9),  जसराना के गांव कुशियारी निवासी कृष्णा (5) और  चिंटू (3) और ऋषि (5) ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ऋषि और चिंटू दोनों सगे भाई थे। कुशियारी गांव में 24 से ज्यादा लोग अभी बुखार से पीड़ित हैं। 

Share this article
click me!