सीएम योगी ने सरकारी तालाब और अवैध अतिक्रमण को लेकर डीएम और एसपी को जारी किये आदेश

Published : Apr 08, 2022, 03:14 PM ISTUpdated : Apr 08, 2022, 03:23 PM IST
सीएम योगी ने सरकारी तालाब और अवैध अतिक्रमण को लेकर डीएम और एसपी को जारी किये आदेश

सार

यूपी में लगातार जारी बुलडोजर के कहर के बीच सीएम योगी ने डीएम और एसपी को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कहा गया है कि सिर्फ माफियाओं और पेशेवर अपराधियों की प्रॉपर्टी के खिलाफ ही बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाए और सरकारी तालाब को उनकी पुरानी अवस्था में लाया जाये।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि बुलडोजर सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत अपराधी और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर ही चलाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे माफिया जिन लोगों ने कमजोर और व्यापारियों की संपत्ति पर अवैध कब्जा किया हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
 
योगी सरकार का सभी जिले के डीएम,एसपी को आदेश
यूपी में योगी सरकार 2.0 बनने के बाद से ही अवैध कब्जे और माफियाओं द्वारा गरीब लोगों की ज़मीन हड़पने वाले अपराधियों पर बाबा का बुलडोज़र जमकर चल रहा है। इसी कड़ी में योगी सरकार ने डीएम और एसपी को सख्त आदेश भी जारी किये है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकारी तालाब से अवैध कब्जा हटाया जाये। इस आदेश को अगर कोई नही मानता है तो उसके द्वारा किया गया अतिक्रमण पर बुलडोज़र चलाकर उस ज़मीन को खाली कराया जाए।
 

योगी सरकार ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ केस दर्ज
योगी सरकार बदमाश माफिया और गुंडो पर किसी भी तरह की कोई रियायत बरतने के मूड में नही है। जिसको देखते हुए प्रशासन को आदेश जारी कर दिये गए है कि अगर को इललीगल कब्जा कर रखा है उस पर आनन-फानन में एक्शन लेकर कार्रवाई की जाए। इसी कड़ी में सरकारी तालाब को लेकर भी सरकार ने कहा है कि जो भी तालाब के हाल बेहाल है उसकी जांच करके उसको उनकी पूरानी अवस्था में लाया जाए।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा