योगी सरकार का शराब माफियाओं पर चला चाबुक, 2 करोड़ 25 लाख की संपत्ति हुई सील

यूपी में दूसरी बार योगी सरकार बनने के बाद से शराब माफियाओं पर सीएम योगी ने कसनी कसना शूरु कर दी है। योगी सरकार ने शराब माफियाओं की करीब 2 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति सील कर दी है।

लखनऊ: दूसरी बार सत्ता में वापस आने के बाद से योगी सरकार ताबड़तोड़  एक्शन लेती हुई नज़र आ रही है। योगी सरकार 2.0 ने एक बार फिर से शराब माफियाओं पर नकेल कस दी है। गौरतलब है कि रायबरेली जिले के शहर कोतवाली , मिलएरिया पुलिस व सदर एसडीएम के नेतृत्व में न्यायालय के आदेश पर काफी समय से शराब के कारोबार में संलिप्त शराब माफिया की ढोल नगाड़ों के साथ 2 करोड़ 25 लाख रुपये अनुमानित लागत की सम्पति को कुर्क करते हुए सील कर दिया गया है।

करीब 2 करोड़ रूपये की ज़मीन को पुलिस की टीम ने किया कुर्क
इस पूरे मसले पर सीओ सिटी वंदना सिंह, शहर कोतवाल राघवन सिंह के साथ पुलिस टीम इन शराब माफियाओं के घर पहूँची और मुनादी करवाते हुए इनके दो घरों और राही कस्बे में मौजूद मार्केट और ज़मीन जिसकी कुल कीमत लगभग 2 करोड़ 25 लाख रूपये बताई जा रही है। जिसे पुलिस ने कुर्क करने के बाद उसे सील कर दिया है। जिसके बाद वहां मौजूद उनके परिजनो को आदेश की कॉपी भी दे दी गई है।

Latest Videos

 दो भाईयों ने मिलकर बनाई करोड़ो की संपत्ति
इस पूरे मामले में दो भाई अमन और अंकित जायसवाल ने कुछ ही सालो में पुलिस से मिलीभगत करके इस अवैध धंधे से न सिर्फ करोड़ो की संपत्ति कमाई बल्कि गांव की प्रधानी पर भी इन पैसों के दम पर कब्जा जमा लिया है। बताते चले कि इन दोनों भाइयों पर कई मुकदमे भी दर्ज है और उनपर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई भी की जा चुकी है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें