योगी सरकार का शराब माफियाओं पर चला चाबुक, 2 करोड़ 25 लाख की संपत्ति हुई सील

यूपी में दूसरी बार योगी सरकार बनने के बाद से शराब माफियाओं पर सीएम योगी ने कसनी कसना शूरु कर दी है। योगी सरकार ने शराब माफियाओं की करीब 2 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति सील कर दी है।

Pankaj Kumar | Published : Apr 10, 2022 11:15 AM IST / Updated: Apr 10 2022, 04:48 PM IST

लखनऊ: दूसरी बार सत्ता में वापस आने के बाद से योगी सरकार ताबड़तोड़  एक्शन लेती हुई नज़र आ रही है। योगी सरकार 2.0 ने एक बार फिर से शराब माफियाओं पर नकेल कस दी है। गौरतलब है कि रायबरेली जिले के शहर कोतवाली , मिलएरिया पुलिस व सदर एसडीएम के नेतृत्व में न्यायालय के आदेश पर काफी समय से शराब के कारोबार में संलिप्त शराब माफिया की ढोल नगाड़ों के साथ 2 करोड़ 25 लाख रुपये अनुमानित लागत की सम्पति को कुर्क करते हुए सील कर दिया गया है।

करीब 2 करोड़ रूपये की ज़मीन को पुलिस की टीम ने किया कुर्क
इस पूरे मसले पर सीओ सिटी वंदना सिंह, शहर कोतवाल राघवन सिंह के साथ पुलिस टीम इन शराब माफियाओं के घर पहूँची और मुनादी करवाते हुए इनके दो घरों और राही कस्बे में मौजूद मार्केट और ज़मीन जिसकी कुल कीमत लगभग 2 करोड़ 25 लाख रूपये बताई जा रही है। जिसे पुलिस ने कुर्क करने के बाद उसे सील कर दिया है। जिसके बाद वहां मौजूद उनके परिजनो को आदेश की कॉपी भी दे दी गई है।

Latest Videos

 दो भाईयों ने मिलकर बनाई करोड़ो की संपत्ति
इस पूरे मामले में दो भाई अमन और अंकित जायसवाल ने कुछ ही सालो में पुलिस से मिलीभगत करके इस अवैध धंधे से न सिर्फ करोड़ो की संपत्ति कमाई बल्कि गांव की प्रधानी पर भी इन पैसों के दम पर कब्जा जमा लिया है। बताते चले कि इन दोनों भाइयों पर कई मुकदमे भी दर्ज है और उनपर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई भी की जा चुकी है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts