उत्तर प्रदेश की सियासत आए दिन करवट बदलती रहती है। विधानसभा चुनाव के बाद भी यूपी की राजनीति में ऊथल-पूथल मची है। सपा के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव के बीजेपी में शामिल होने को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बड़ा बयान दिया है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव के बीच रार देखने को मिल रही है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिवपाल यादव जल्द ही साइकिल का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते है।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने शिवपाल को लेकर दिया बयान
शिवपाल के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज होती जा रही है। इसी पर कुछ दिन पहले डेप्यूटी सीएम केशव मौर्य ने कहा था कि 'बीजेपी में कोई भी वैकेंसी खाली नही है'। लेकिन आज एक निजी चैनल से बात करते हुए उनका एक और बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने शिवपाल के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा है कि 'जितने भी आज तक राम भक्ति से दूर रहते थे, आज राम भक्ति कर रहे हैं, उन सबका स्वागत है'।
शिवपाल सिंह यादव ने किया ट्वीट
सोमवार सुबह शिवपाल सिंह यादव ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा 'प्रातकाल उठि कै रघुनाथा। मातु पिता गुरु नावहिं माथा॥ आयसु मागि करहिं पुर काजा। देखि चरित हरषइ मन राजा।। भगवान राम का चरित्र 'परिवार, संस्कार और राष्ट्र' निर्माण की सर्वोत्तम पाठशाला है. चैत्र नवरात्रि की आस्था के साथ ही प्रभु राम के आदर्श से जुड़ने व उसे गुनने का भी क्षण है। जिसके बाद से श्री राम की स्तुति वाला ट्वीट कर शिवपाल सिंह यादव ने इन चर्चाओं को और ज्यादा हवा दे दी है।
जसवंतनगर सीट से विधायक है शिवपाल यादव
इस बार के यूपी विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय अखिलेश यादव की सपा में कर लिया था और उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। लेकिन उस समय भी ये चर्चा थी कि शिवपाल बीजेपी में जा सकते है, लेकिन तब तो नही गए अब पूरी उम्मीद लग रही है। बताते चलें कि चुनाव परिणाम के बाद सपा गठबंधन यूपी में चुनाव नही जीत सका। अलबत्ता उसी के बाद से चाचा और भतीजे में खटपट बढ़ती गई और आज ये नौबत आ गई है कि दोनो के रास्ते जुदा होते दिख रहे है।