मायावती ने दिया करारा जवाब , कहा कांग्रेस अपना रही घिनौने हथकंडे, नहीं संभाल पा रही है अपना घर

मायावती ने राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है।  जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी चुनाव के दौरान वह बसपा के साथ गठबंधन चाहते थे, लेकिन पूर्व सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया।

लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी के बयान को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि 'यूपी चुनाव के दौरान वह बसपा के साथ गठबंधन चाहते थे, लेकिन मायावती ने कोई जवाब नही दिया था'।  राहुल गांधी के इस बयान को लेकर मायावती ने अपना जवाब दिया है। मायावती ने कहा कि 'कांग्रेस अपना बिखरा हुआ घर संभाल लें। उन्होंने कहा कि राहुल का मुझे सीएम बनाने का बयान भी गलत है। मायावती ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी के बयानों का खंडन करती हूं और किसी पर टिप्पणी करने से पहले राहुल गांधी को 100 बार सोचना चाहिए।

मायावती को लेकर क्या कहा था राहुल गांधी ने
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मायावती पर एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर ये आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि यूपी चुनाव के दौरान वो बसपा से गठबंधन करना चाहते थे, लेकिन मायावती ने कोई भी जवाब नही दिया था। जिसके बाद मायावती ने राहुल गांधी के इस बयान का प्रेस कांफ्रेस करके खंड़न किया है। इतना ही नही आगे राहुल गांधी ने कहा कि ‘कांशीराम जी ने खून-पसीना देकर दलितों की आवाज को जगाया. हमें उससे नुकसान हुआ, वह अलग बात है. आज मायावती जी कहती हैं, उस आवाज के लिए नहीं लड़ूंगी। खुला रास्ता दे दिया। इसकी वजह सीबीआई, ईडी और पेगासस है’। 

Latest Videos

मायावती ने किया पलटवार
बसपा सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधे के इस बयान को लेकर पलटवार किया है और कहा कि कांग्रेस कि इस समय स्थिति बिल्कुल खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे जैसी है। मायावती ने कहा कि राजीव गांधी ने भी बसपा को बदनाम और कमजोर करने के लिए कांशीराम को सीआईए का एजेंट तक बता दिय़ा था।

सपा ने फिर उठाया महिला सुरक्षा का मुद्दा, कहा- मनचलों और शोहदों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे सरकार
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव