यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट हुआ जारी, 4.43 लाख परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण

यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 22-23 जनवरी, 2022 को किया गया था। आज यूपीटीईटी के नतीजे बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए हैं। नतीजे देखने के लिए अभ्यर्थीआधिकारिक साइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है।
 

Pankaj Kumar | Published : Apr 8, 2022 11:21 AM IST / Updated: Apr 08 2022, 04:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB)की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021-22 के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा को लेकर करीब18 लाख से अधिक उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार था। यूपी बीईबी के द्वारा यूपी टेट के परिणाम यूपी डीईएलईडी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in के माध्यम से जारी की गई हैं। 

रिजल्ट की घोषणा प्राधिकारी सचिव ने की
रिजल्ट परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने घोषित कर दिया है। जिसके बाद बताया गया है कि इस परीक्षा में प्राथमिक स्तर पर 38 फीसदी यानि 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की बात करें तो 28 फीसदी यानी की 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। अगर बात पिछले साल के रिजल्ट की जाए तो इस बार का रिजल्ट बेहतर रहा है। पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34-35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे।

Latest Videos

इन स्टेप्स से चेक करें UPTET  का रिजल्ट

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।

इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए UPTET Result के लिंक पर क्लिक करें।

उसके बाद अब मांगी गई जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें।

अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

रिजल्ट चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

क्या होती है UPTET परीक्षा

आइए आपको बताते है इस परीक्षा के बारे में ये एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। जो वर्ष में एक बार होती है। जो भी छात्र और छात्रायें इस परीक्षा को क्लियर करते हैं वो यूपी के प्राथमिक यानी की कक्षा 1 से 5 तक और उच्च प्राथमिक यानी की कक्षा 6 से 8 तक शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र होते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यूपीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता को अब 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया है। एक बार परीक्षा क्लियर करने वाले उम्‍मीदवार जीवन भर राज्‍य शिक्षक भर्ती में शामिल होने के पात्र होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर