
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, यूपीएसएसएससी द्वारा लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले परीक्षा का आयोजन 19 जून 2022 को किया जाना था, लेकिन इसे आयोग ने नोटिस जारी कर 24 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया था। इससे पहले भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी को शुरू हुई थी।
यूपीटीईटी के अंको के आधार पर छात्रों को किया गया शॉर्टलिस्ट
हालांकि यूपीटीईटी मैं प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को यूपी लेखपाल परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। फिलहाल उम्मीदवारों को लेखपाल परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार है।
एडमिट कार्ड को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं
बता दें कि फिलहाल यूपीएसएसएससी द्वारा लेखपाल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जुलाई के पहले व दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। परीक्षा को लेकर छात्रों को अपना पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।
यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान
यूपी बोर्ड छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत, वेबसाइट समेत इस आईडी पर भी देख सकते है रिजल्ट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।