यूपी में खेत और सड़कों पर छुट्टा जानवरों से जल्द मिलेगी निजात, मंत्री ने साझा किया योगी सरकार का पूरा प्लान

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री की ओर से दावा किया गया है कि जल्द ही यूपी के लोगों को छुट्टा जानवरों से निजात मिल जाएगी। इसी के साथ गायों के लिए भी जल्द एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की जाएगी। इसको लेकर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2022 10:10 AM IST

बाराबंकी: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने दावा किया है कि साल भर के भीतर ही खेतों में छुट्टा जानवर सड़कों और खेतों में नहीं दिखाई पड़ेंगे। कैबिनेट मंत्री पीडबल्यूडी के निरीक्षण भवन में गोवंशीय जानवरों को लेकर यह दावा किया है और इसी के साथ योगी सरकार 2.0 की पूरी योजना बताई।

एक घंटे के भीतर मिलेगी पशु चिकित्सा
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि गायों के लिए यूपी में एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है। इसके तहत 1962 डायल करने पर एक घंटा के भीतर ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम गोवंश के इलाज के लिए वहां पहुंच जाएगी। टीम में डॉक्टर के साथ ही तीन लोग मौजूद रहेंगे। पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि गोवंशों को आश्रय मिले। इसके लिए गोशालाओं को वृदह बनाया जाएगा।

Latest Videos

गो-अभ्यारण्य बनाने के लिए होगा काम
मंत्री की ओर से यह भी कहा गया कि सरकार प्रदेश में गो-अभ्यारण्य बनाने को लेकर काम जारी है। हर ब्लॉक में गोशालाओं का निर्माण किया जाएगा। इसके संचालन को लेकर लोगों से भी सहयोग लिया जाएगा। इस बीच दूध के साथ ही गोबर और गोमूत्र से भी आय की जाएगी। इस आय का उपयोग भी गोशाला के विकास के लिए किया जाएगा। 

चारागाह जमीन से हटेंगे कब्जे, चलेगा बुलडोजर 
मंत्री धर्मपाल सिंह की ओर से बताया गया कि सरकार बेसहारा मवेशियों को लेकर बेहद गंभीर है। हर गांव में चारागाह की जमीन को भी सुरक्षित किया जा रहा है। इन जमीनों की पैमाइश कराई जाएगी। इसी के साथ वहां हरे चारे की बोआई भी करवाई जाएगी। अगर इन जमीनों पर माफियाओं का कब्जा पाया जाता है तो उन पर बुलडोजर चलाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जल्द ही जमीनों की तलाश भी शुरू की जाएगी। 

सपा नेता ने माता सीता और निषादराज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विरोध के बाद कहा- दोबारा नहीं होगी गलती

दरवाजे पर पहुंच बधाई गाने वाले किन्नर अब आपसे वसूलेंगे गृहकर, नगर निगम कर रहा है तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut