योगी के मंत्री का बयान: दानिश पाकिस्तान छोड़ आ जाएं भारत, उन्हें दी जाएगी देश की नागरिकता

Published : Dec 28, 2019, 06:52 PM IST
योगी के मंत्री का बयान: दानिश पाकिस्तान छोड़ आ जाएं भारत, उन्हें दी जाएगी देश की नागरिकता

सार

पिछले दो दिन से मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियां बने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया को योगी सरकार के मंत्री ने भारत आने का ऑफर दिया है। यूपी के अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, अगर दानिश भारत आना चाहते हैं तो उन्हें यहां की नागरिकता दी जाएगी।

लखनऊ (Uttar Pradesh). पिछले दो दिन से मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियां बने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया को योगी सरकार के मंत्री ने भारत आने का ऑफर दिया है। यूपी के अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, अगर दानिश भारत आना चाहते हैं तो उन्हें यहां की नागरिकता दी जाएगी। दानिश दिनेश हैं और पाकिस्तान में होने वाली प्रताड़ना के कारण ही उन्होंने अपना नाम बदला।

योगी के मंत्री ने कही ये बात
मोहसिन रजा ने कहा, अगर दानिश भारत में शरण लेना चाहते हैं तो उन्हें यहां की नागरिकता दी जाएगी। दानिश कनेरिया का असली नाम दानिश नहीं बल्कि दिनेश है और पाकिस्तान मे अल्पसंख्यकों को प्रताड़ना के कारण ही उन्होंने अपना नाम बदलकर दानिश किया। दानिश और यूसुफ योहन्ना अगर भारत आना हो तो वो आएं, यूपी समेत पूरे देश में उनका स्वागत है। नागरिकता कानून इसलिए बना है कि धार्मिक प्रताड़ना से पीड़ित भारत में शरण पा सकें। इस कानून से शरणार्थियों को राहत मिलेगी और वह सम्मान का जीवन जी सकेंगे।

क्या है दानिश का पूरा मामला
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानेश कनेरिया ने कहा था, जब मैं खेला करते थे तब कुछ खिलाड़ी थे जो हिन्दू होने के कारण उन्हें निशाना बनाते थे। मैंने कभी धर्म बदलने की जरूरत या दबाव महसूस नहीं किया। मैंने कभी इसे मुद्दा नहीं बनाया। इस बहस को पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बढ़ा दिया। शोएब ने पाकिस्तान में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार को उजागर किया। उन्होंने कहा, हिंदू होने के नाते दानिश के साथ साथी खिलाड़ी खाने नहीं खाते और उन्हें भी खाने के लिए मना करते थे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र
UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक